आईएनएक्स मामले को लेकर छह मार्च को सुप्रीम कोर्ट में फिर से सुनवाई होगी। फिलहाल कोर्ट ने ईडी के समन पर रोक नहीं लगाई है। सुप्रीम कोर्ट ने कहा कि कार्ती चिदंबरम इस मामले में अलग से याचिका दाखिल करे।
सुनवाई के दौरान सीबीआई ने कोर्ट में कहा कि कार्ती कानूनी प्रक्रिया का पालन ठीक से नहीं कर रहे हैं। सीबीआई ने कहा कि कार्ती कोई आम अपराधी नहीं हैं। सीबीआई ने कहा कि कोर्ट को कार्ती की अर्जी पर सुनवाई नहीं करनी चाहिए।
कार्ती की ओर से कपिल सिब्बल और गोपाल सुब्रमण्यम ने कहा कि ईडी का मामला सीबीआई केस से ही सामने आया है इसलिए ये हस्तक्षेप अर्जी दाखिल की गई है।
उन्होंने कहा कि सीबीआई ने अभी तक कोई चार्जशीट दाखिल नहीं की है और कार्ती को लगातार परेशान किया जा रहा है। वह नई याचिका दाखिल करेंगे और ईडी के सामने एक मार्च के बदले 9 मार्च को पेश हो सकते हैं। इसलिए एक मार्च के समन पर कोर्ट के तरफ से रोक लगाई जाए।
सभी राज्यों की खबरों को पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
Source : News Nation Bureau