अंतर्राष्ट्रीय ओलंपिक समिति (आईओसी) के अध्यक्ष थॉमस बाक अप्रैल में भारत का दौरा करेंगे। थॉमस बाक नई दिल्ली में भारतीय ओलंपिक संघ (आईओए) कार्यकारी बोर्ड के नवनिर्वाचित सदस्यों से मुलाकात करेंगे।
थॉमस बाक 18 से 20 अप्रैल तक दिल्ली के दौरे पर रहेंगे। उनके साथ इस दौरान एएनओसी और ओसीए के अध्यक्ष शेख अहमद अल सबाह रहेंगे।
आईओए ने मंगलवार को एक बयान में इसकी जानकारी दी। आईओसी प्रमुख बाक और शेख अहमद अपनी यात्रा के दौरान भारतीय सरकार के अधिकारियों से मुलाकात करेंगे। इस दौरान उनकी 19 अप्रैल को केंद्रीय खेल मंत्री राज्यवर्धन सिंह राठौर से भी मुलाकात होगी।
इसके बाद वह आईओए के कार्यकारी बोर्ड के सदस्यों से मुलाकात करेंगे जिनका नेतृत्व आईओए अध्यक्ष नरेंद्र ध्रुव बत्रा और महासचिव राजीव मेहता करेंगे।
बत्रा ने कहा, 'मैं अभी सभी बातों की जानकारी नहीं दे सकता कि बाक और अहमद के साथ भारत सरकार के खेल मंत्री की बैठक में किन बातों में चर्चा होगी। लेकिन मैं यह संदेश देने की कोशिश करूंगा कि आईओए भारत में बहु खेलों का आयोजन करने का इच्छुक है और किस तरह आईओसी के 2020 ओलंपिक लक्ष्य को हासिल कर सकते हैं।'
बाक 2013 में आईओसी के अध्यक्ष बने थे और उन्होंने 2015 में पहली बार भारत का दौरा किया था।
हालांकि यह पहली बार होगा जब वह आईओए के नवनिर्वाचित बोर्ड सदस्यों से मिलेंगे।
और पढ़ेंः शमी ने हसीन जहां से मुलाकात से किया इंकार, दी कोर्ट में देखने की धमकी
Source : News Nation Bureau