गौतम गंभीर की शानदार पारी की बदौलत कोलकाता नाइट राइडरस् ने किंग्स इलेवन पंजाब को 8 विकेट से हरा दिया। गंभीर ने 72 रन की शानदार पारी खेलते हुए अपनी टीम को जीत दिला दी।
गौतम गंभीर ने 72 रन की अपनी धमाकेदारी पारी के दौरान 11 चौके लगाए। गंभीर ने इतने रन सिर्फ 49 गेंदों पर बनाए। आईपीएल 10 में अब तक सबसे ज्यादा रन बनाने की वजह से अब गंभीर ऑरेन्ज कैप के भी मालिक हो गए हैं।
टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी पंजाब की टीम ने केकेआर को जीत के लिए 171 रनों का लक्ष्य दिया था। पंजाब ने 3 ओवर 3 गेंद शेष रहते ही लक्ष्य को आसानी से हासिल कर लिया।
अपने घरेलू मैदान पर टॉस जीतने के बाद केकेआर के कप्तान गौतम गंभीर ने पहले गेंदबाजी करने का फैसला लिया। पंजाब की शुरूआत अच्छी रही और सिर्फ 5 ओवर में पंजाब ने 50 रन बना लिए थे।
हाशिम अमला और मनन वोहरा ने पंजाब की टीम को तेज शुरुआत दिलाई लेकिन इन दोनों के आउट होने के बाद पंजाब की टीम 8 से 15 ओवर के बीच बेहद कम रन बना पाई।
कोलकाता की तरफ से शानदार गेंदबाजी करते हुए उमेश यादव ने 4 विकेट लिए जबकि सीआर वोकेश को 2, और नारायण-चावला को एक-एक विकेट मिले। बात अगर कोलकाता के बल्लेबाजी की करें तो टीम के जीत के हीरो कप्तान गौतम गंभीर ही रहे।
ये भी पढ़ें: अमेरिका ने अफगानिस्तान में ISIS के ठिकने पर किया सबसे बड़ा बम हमला
गौतम गंभीर के साथ पारी की शुरूआत करने आए स्पिनर सुनील नारायण ने 18 गेंदों पर 37 रनों की शानदार पारी खेली जिसके दौरान उन्होंने ताबड़तोड़ कई चौके और छक्के भी लगाए। सुनील नारायण को अच्छी गेंदबाजी और बल्लेबाजी के लिए मैन ऑफ द मैच के खिताब से भी नवाजा गया।
ये भी पढ़ें: पीएम मोदी का ऐलान, शादी के बाद महिलाएं पासपोर्ट में बिना नाम बदले ही कर सकते हैं विदेश यात्रा
गंभीर ने ना सिर्फ मुंबई की तरह पंजाब के खिलाफ भी कप्तानी पारी खेली बल्कि पंजाब को जीत की हैट्रिक बनाने से भी रोक दिया। अपने घरेलू मैदान पर पंजाब को हरान के लिए गंभीर पर जबरदस्त जवाब दिया था।
Source : News Nation Bureau