इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के 11वें संस्करण में सवाई मानसिंह स्टेडियम में सनराइजर्स हैदराबाद ने राजस्थान रॉयल्स को 11 रनों से मात दी।
हैदराबाद ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला लिया। हैदराबाद ने राजस्थान को 152 रनों का लक्ष्य दिया था।
हैदराबाद की तरफ से पहले एलेक्स हेल्स और शिखर धवन क्रीज पर उतरे। शिखर धवन ज्यादा देर तक राजस्थान के गेंदबाजों के आगे नहीं टिक पाए और तीसरे ओवर में गोथम की गेंद पर बोल्ड हो गए। धवन ने 4 गेंदों में 1 चौके की मदद से 6 रन बनाकर पवेलियन लौट गए।
धवन के बाद केन विलियमसन क्रीज पर आए। राजस्थान को 14वें ओवर में दूसरी सफलता मिली। गोथम की तीसरी गेंद पर एलेक्स हेल्स कैच आउट हो गए। एलेक्स हेल्स ने 39 गेंदों में 4 चौके की मदद से 45 रन बनाकर पवेलियन लौट गए।
एलेक्स हेल्स के बाद मनीष पांडे क्रीज पर आए हैं। 15वें ओवर में ईश सोढ़ी की पांचवी गेंद पर केन विलियमसन विकेटकीपर को कैच देकर आउट हो गए। केन विलियमसन ने 43 गेंदों में 2 छक्के और 7 चौके की मदद से 63 रन बनाकर पवेलियन लौटे।
विलियमसन के बाद शाकिब हल हसन क्रीज पर आए। हसन 6 गेंदों में 1 चौके की मदद से 6 रन बनाकर आउट हो गए। हसन के बाद यूसुफ पठान क्रीज पर आए। यूसुफ पठान (2), मनीष पांडे (16) और राशिद खान (1) रन पर आउट हुए।
लक्ष्य का पीछा करने उतरी राजस्थान रॉयल्स की टीम की तरफ से अंजिक्य रहाणे और राहुल त्रिपाठी क्रीज पर उतरे। लेकिन शुरुआत में ही राजस्थान की टीम लड़खड़ाती हुई दिखी। राहुल त्रिपाठी को संदीप शर्मा ने बोल्ड कर दिया और त्रिपाठी 5 गेंदों में 4 रन बनाकर पवेलियन लौट गए।
राहुल के बाद संजू सैमसन क्रीज पर आए। संजू सैमसन 30 गेंदों में 1 छक्का और 3 चौके की मदद से 40 रन बनाकर पवेलियन लौट गए। सैमसन के बाद बेन स्टोक्स क्रीज पर आए। लेकिन 0 रन पर ही पवेलियन लौट गए। स्टोक्स को यूसुफ पठान ने बोल्ड किया।
स्टोक्स के बाद जोस बटलर क्रीज पर आए। जोस बटलर 10 रन बनाकर कैच आउट हो गए। बटलर के बाद महिपाल लोमरोर क्रीज पर आए। लोमरोर (11),
LIVE अपडेट्सः
# सनराइजर्स हैदराबाद ने राजस्थान रॉयल्स को दी 11 रनों से मात
# 19 ओवर के बाद राजस्थान का स्कोर 131/5
# राजस्थान को लगा पांचवा झटका, महिपाल लोमरोर 11 रन पर आउट
# 18 ओवर के बाद राजस्थान का स्कोर 125/4
# 17 ओवर के बाद राजस्थान का स्कोर 116/4
# 16 ओवर के बाद राजस्थान का स्कोर 109/4
# 15 ओवर के बाद राजस्थान का स्कोर 102/4
# 14 ओवर के बाद राजस्थान का स्कोर 96/4
# राजस्थान को लगा चौथा झटका, जोस बटलर 10 रन पर आउट
# 13 ओवर के बाद राजस्थान का स्कोर 91/3
# 12 ओवर के बाद राजस्थान का स्कोर 82/3
# 11 ओवर के बाद राजस्थान का स्कोर 77/3
# राजस्थान को लगा तीसरा झटका, बेन स्टोक्स 0 रन पर आउट
# 10 ओवर के बाद राजस्थान का स्कोर 72/2
# राजस्थान को लगा दूसरा झटका, संजू सैमसन 40 रन पर आउट
# 9 ओवर के बाद राजस्थान का स्कोर 69/1
# 8 ओवर के बाद राजस्थान का स्कोर 60/1
# 7 ओवर के बाद राजस्थान का स्कोर 50/1
# 6 ओवर के बाद राजस्थान का स्कोर 43/1
# 5 ओवर के बाद राजस्थान का स्कोर 35/1
# 4 ओवर के बाद राजस्थान का स्कोर 31/1
# 2.1 ओवर के बाद राजस्थान का स्कोर 13/1
# राजस्थान को लगा पहला झटका, राहुल 4 रन बनाकर आउट
# सनराइजर्स हैदराबाद ने राजस्थान रॉयल्स को दिया 152 रनों का लक्ष्य
# 19 ओवर के बाद हैदराबाद का स्कोर 143/6
# सनराइजर्स हैदराबाद को लगा छठा झटका, मनीष पांडे 16 रन पर आउट
# 18 ओवर के बाद हैदराबाद का स्कोर 137/5
# सनराइजर्स हैदराबाद को लगा पांचवा झटका, यूसुफ पठान 2 रन पर आउट
# सनराइजर्स हैदराबाद को लगा चौथा झटका, शाकिब अल हसन 6 रन पर आउट
# 17 ओवर के बाद हैदराबाद का स्कोर 133/3
# 16 ओवर के बाद हैदराबाद का स्कोर 126/3
# 15 ओवर के बाद हैदराबाद का स्कोर 120/3
# सनराइजर्स हैदराबाद को लगा तीसरा झटका, केन विलियमसन 63 रन पर आउट
# 14 ओवर के बाद हैदराबाद का स्कोर 113/2
# सनराइजर्स हैदराबाद को लगा दूसरा झटका, एलेक्स हेल्स 45 रन पर आउट
# 13 ओवर के बाद हैदराबाद का स्कोर 107/1
# 12 ओवर के बाद हैदराबाद का स्कोर 99/1, केन विलियमसन का अर्धशतक हुआ पूरा
# 11 ओवर के बाद हैदराबाद का स्कोर 78/1
# 10 ओवर के बाद हैदराबाद का स्कोर 70/1
# 9 ओवर के बाद हैदराबाद का स्कोर 63/1
# 8 ओवर के बाद हैदराबाद का स्कोर 54/1
# 7 ओवर के बाद हैदराबाद का स्कोर 48/1
# 6 ओवर के बाद हैदराबाद का स्कोर 39/1
# 5 ओवर के बाद हैदराबाद का स्कोर 33/1
# 4 ओवर के बाद हैदराबाद का स्कोर 26/1
# 3 ओवर के बाद हैदराबाद का स्कोर 20/1
# सनराइजर्स हैदराबाद को लगा पहला झटका, शिखर धवन 6 रन पर आउट
# 2 ओवर के बाद हैदराबाद का स्कोर 17 रन
# 1 ओवर के बाद हैदराबाद का स्कोर 3 रन
# एलेक्स हेल्स और शिखर धवन आए क्रीज पर
# सनराइजर्स हैदराबाद ने जीता टॉस, बल्लेबाजी का लिया फैसला
टीमें:
राजस्थान रॉयल्स: अजिंक्य रहाणे (कप्तान), राहुल त्रिपाठी, संजू सैमसन, बेन स्टोक्स, जोस बटलर (विकेटकीपर), कृष्णप्पा गोथम, जोफ्रा आर्चर, महिपाल लोमरोर, जयदेव उनादकट, धवल कुलकर्णी, ईश सोढ़ी।
सनराइजर्स हैदराबाद: शिखर धवन, एलेक्स हेल्स, केन विलियमसन (कप्तान), मनीष पांडे, शाकिब अल हसन, यूसुफ पठान, रिद्धिमान साहा (विकेटकीपर), रशीद खान, तुलसी थम्पी, सिद्धार्थ कौल, संदीप शर्मा
और पढ़ेंः IPL 2018 : जीत की राह पर लौटना चाहेंगी बैंगलोर-कोलकाता
Source : News Nation Bureau