Advertisment

UNSC में स्थायी सदस्यता के मुद्दे पर भारत को ईरान का साथ, रुहानी बोले- वीटो अधिकार क्यों नहीं?

ईरान के राष्ट्रपति हसन रूहानी ने शनिवार को नई दिल्ली दौरे के दौरान यूनाइटेड नेशन सिक्यॉरिटी काउंसिल में भारत की स्थायी सदस्यता सीट का समर्थन किया।

author-image
vineet kumar1
एडिट
New Update
UNSC में स्थायी सदस्यता के मुद्दे पर भारत को ईरान का साथ, रुहानी बोले- वीटो अधिकार क्यों नहीं?

ईरान के राष्ट्रपति हसन रूहानी

Advertisment

ईरान के राष्ट्रपति हसन रूहानी ने शनिवार को नई दिल्ली दौरे के दौरान यूनाइटेड नेशन सिक्यॉरिटी काउंसिल में भारत की स्थायी सदस्यता सीट का समर्थन किया।

रूहानी ने कहा, '130 करोड़ लोगों का ताकतवर देश होते हुए भी भारत के पास वीटो अधिकार क्यों नहीं है? जिन 5 देशों के पास परमाणु बम है, उनके पास वीटो अधिकार है।'

रुहानी ने कहा कि लंबे समय से हमारी अर्थव्यवसथा, संस्कृति, शिक्षा सब पर अमेरिका का नियंत्रण रहा है। यहां तक की हमारे सभी सैन्य कैंप पर भी उनका नियंत्रण रहा है।

परमाणु समझौते पर बोलते हुए ईरानी राष्ट्रपति हसन रूहानी ने कहा कि उनका देश 'अंतिम सांस तक' दुनिया की शक्तियों के साथ इसका पालन करेगा। उन्होंने चेतावनी देते हुए कहा कि अगर यह समझौता टूटता है तो आमेरिका को बहुत 'अफसोस' होगा।

गौरतलब है कि अमेरिका ने समझौते से पीछे हटने की धमकी दी थी और परमाणु समझौते की समीक्षा की बात कही थी।

यह भी पढ़े: ईरान-भारत के बीच 9 समझौतों पर हस्ताक्षर; रक्षा, सुरक्षा और ऊर्जा पर भी हुई बात

रूहानी ने कहा, 'एक देश के तौर पर हमने हमेशा समझौतों का पालन किया है। हम इसका उल्लंघन नहीं करेंगे और बोर्ड में बने रहेंगे। यह ईश्वर का आदेश है। अगर हमने समझौते पर हस्ताक्षर किए हैं तो हमें इस पर 'अंतिम सांस' तक टिकना होगा।'

उन्होंने 'इस्लामिक रिपब्लिक ऑफ ईरान की विदेश नीति की प्राथमिकताएं' पर बोलते हुए कहा कि राष्ट्रपति ट्रंप के पास मोल-भाव का समय खत्म हो गया है और करार पर हस्ताक्षर होने के बाद इस पर ऐसी चर्चा दुर्भाग्यपूर्ण है।

आपको बता दें कि 2015 में ईरान और 6 ताकतवर देशों अमेरिका, इंग्लैंड, रूस, फ्रांस, चीन और जर्मनी के बीच मे हुए इस परमाणु समझौते को रोक दिया गया था।

और पढ़ें- PNB घोटाला: CVC ने वित्त मंत्रालय और बैंक के अधिकारियों को किया तलब

Source : News Nation Bureau

Iran President Nuclear deal rouhani india visit
Advertisment
Advertisment
Advertisment