विदेश मंत्री सुषमा स्वराज ने कहा है कि ईरान ने पकड़े गए 25 भारतीय मछुआरों को रिहा कर दिया है। ईरान ने इन मछुआरों को उनकी बहरीनी नौका से साथ गिरफ्तार कर लिया था।
विदेश मंत्री सुषमा स्वराज ने ट्वीट कर जानकारी दी और कहा, 'मुझे यह सूचित करने में खुशी हो रही है कि तमिलनाडु के 25 भारतीय मछुआरों को ईरान ने रिहा कर दिया है, जिन्हें मार्च 2017 को 5 बहरीनी नौका के साथ हिरासत में लिया था। उन्हें बहरीन को सौंप दिया गया है।'
साथ ही उन्होंने तेहरान में भारतीय दूतावास को भी बधाई दी। उन्होंने कहा है कि दूतावास के प्रयास से ही इन मछुआरों की रिहाई संभव हो पाई है।
और पढ़ें: ब्रिटेन चुनाव: वोटों की गिनती शुरू, एग्जिट पोल के मुताबिक हंग पार्लियामेंट की संभावना
उन्होंने अपने ट्वीट में कहा, 'मैं मछुआरों की रिहाई के लिए तेहरान स्थित भारतीय दूतावास के अथक प्रयासों की तारीफ करती हूं।'
और पढ़ें: 'बाहुबली' के बाद 'साहो' में रोमांस करते हुए नजर आएंगे प्रभास और अनुष्का शेट्टी
Source : News Nation Bureau