स्पेशल ट्रेन के टिकट की बुकिंग शुरू होते ही IRCTC की वेबसाइट हुई हैंग

कोरोना वायरस का कहर बढ़ता ही जा रहा है. देशभर में 17 मई तक लागू कोविड-19 लॉकडाउन के बीच सरकार सरकार ने कुछ यात्री ट्रेनों के परिचालन का फैसला किया है. मंगलवार को शाम 4 बजे स्पेशल ट्रेनों को लिए बुकिंग शुरू हुई. IRCTC की वेबसाइट irctc.co.in पर बुकिंग शुरू होते ही वेबसाइट हैंग हो गई.

author-image
Yogendra Mishra
एडिट
New Update
IRCTC

प्रतीकात्मक फोटो।( Photo Credit : फाइल फोटो)

Advertisment

कोरोना वायरस का कहर बढ़ता ही जा रहा है. देशभर में 17 मई तक लागू कोविड-19 लॉकडाउन के बीच सरकार सरकार ने कुछ यात्री ट्रेनों के परिचालन का फैसला किया है. मंगलवार को शाम 4 बजे स्पेशल ट्रेनों को लिए बुकिंग शुरू हुई. IRCTC की वेबसाइट irctc.co.in पर बुकिंग शुरू होते ही वेबसाइट हैंग हो गई. वेबसाइट के हैंग होते ही IRCTC ने ट्वीट कर कहा है कि ट्रेनों की लिस्ट अपडेट की जा रही है. वेबसाइट जल्द ही शुरू होगी.

रेल मंत्रालय ने भी वेबसाइट के हैंग होने की सूचना दी. रेल मंत्रालय की ओर से ट्वीट में लिखा गया 'विशेष ट्रेनों से संबंधित डेटा आईआरसीटीसी वेबसाइट में फीड किया जा रहा है. ट्रेन टिकट बुकिंग थोड़ी देर में उपलब्ध होगी. कृपया प्रतीक्षा कीजिये. असुविधा के लिए खेद है.'

गृह मंत्रालय की तरफ से स्टैंडर्ड ऑपरेटिंग प्रोटोकॉल (SOP) को जारी किया गया है. जिसमें कुछ सावधानियां बताई गई हैं. इन सावधानियों का पालन करते हुए ही सभी यात्रियों को यात्रा करना होगा. आपको बता दें कि इसमें कन्फर्म टिकट, मास्क पहनना और सोशल डिस्टेंसिंग आदि से जुड़े दिशा निर्देश हैं.

Source : News Nation Bureau

IRCTC corona-virus Corona Virus Lockdown
Advertisment
Advertisment
Advertisment