Advertisment

क्या पाकिस्तान को करारा जवाब देने का वक्त आ गया है? दीपक चौरसिया के साथ देखिये #DeshKiBahas

अब आतंकी हमले के लिए ड्रोन का इस्तेमाल कर रहे हैं. जम्मू में एयरफोर्स स्टेशन पर ड्रोन हमले के अगले ही दिन आतंकियों ने मिलिट्री स्टेशन पर भी हमला करने का प्रयास किया है. जम्मू के कालूचक मिलिट्री स्टेशन पर तड़के 3 बजे दो ड्रोन देखे गए.

author-image
Deepak Pandey
एडिट
New Update
dkb

देश की बहस( Photo Credit : न्यूज नेशन)

Advertisment

अब आतंकी हमले के लिए ड्रोन का इस्तेमाल कर रहे हैं. जम्मू में एयरफोर्स स्टेशन पर ड्रोन हमले के अगले ही दिन आतंकियों ने मिलिट्री स्टेशन पर भी हमला करने का प्रयास किया है. जम्मू के कालूचक मिलिट्री स्टेशन पर तड़के 3 बजे दो ड्रोन देखे गए. एयरफोर्स स्टेशन पर हुए हमले के बाद से ही अलर्ट सेना ने ड्रोन को देखते ही उस पर 20 से 25 राउंड गालियां बरसा दीं. फायरिंग के बाद ड्रोन गायब हो गए. ड्रोन वाली साज़िश की डोर किसके हाथ में? तीन दिन में तीन हमलों की साज़िश 'डिकोड', नहीं चल रही आतंकी दुकान..तो बौखलाया पाकिस्तान, कैसे कश्मीर में 'मोदीनीति' से टेंशन में इमरान? क्या पाकिस्तान को करारा जवाब देने का वक्त आ गया है? दीपक चौरसिया के साथ देखिये #DeshKiBahas... यहां पढ़ें मुख्य अंश.

  • आपका यहां फौज और मुल्क एक नहीं है : तारेक फतेह, लेखक और पत्रकार, कनाडा
  • आपकी आर्मी में सिविल वार हो रही है : तारेक फतेह, लेखक और पत्रकार, कनाडा
  • पार्लियामेंट में आप अपने संविधान को एक दूसरे पर फेंक रहे हैं : तारेक फतेह, लेखक और पत्रकार, कनाडा
  • पाक में पत्रकारों के घर में जाकर मारपीट : तारेक फतेह, लेखक और पत्रकार, कनाडा
  • 90 हजार आए थे उसे भारत ने खाना खिला कर फिर वापस भेज दिया : तारेक फतेह, लेखक और पत्रकार, कनाडा
  • जब भी पाक अमन-चैन की बात करते हैं तो दाल में जरूर काला होता है : मेजर जनरल जीडी बख्शी (रि.), रक्षा विशेषज्ञ
  • आपने ड्रोन का इस्तेमाल किया है : मेजर जनरल जीडी बख्शी (रि.), रक्षा विशेषज्ञ
  • जो कल हुआ है उसे हम एक्ट आफ वार देखते हैं : मेजर जनरल जीडी बख्शी (रि.), रक्षा विशेषज्ञ
  • अगर आप समझते हैं कि ड्रोज सिर्फ आपके पास ही है तो आप भारी भूल कर रहे हैं : मेजर जनरल जीडी बख्शी (रि.), रक्षा विशेषज्ञ
  • हमने बातचीत करने की हर कोशिश की : मेजर जनरल जीडी बख्शी (रि.), रक्षा विशेषज्ञ
  • आपको इसका जरूर जवाब मिलेगा : मेजर जनरल जीडी बख्शी (रि.), रक्षा विशेषज्ञ
  • पाक ने भारत के साथ हमेशा धोखा किया : मेजर जनरल जीडी बख्शी (रि.), रक्षा विशेषज्ञ
  • पाकिस्तान में तमाम फैसले सरकार नहीं करती है, बल्कि फौज करती है : मेजर जनरल जीडी बख्शी (रि.), रक्षा विशेषज्ञ
  • आपकी अर्थव्यवस्था इस वक्त तबाही की कगार पर है : मेजर जनरल जीडी बख्शी (रि.), रक्षा विशेषज्ञ
  • यूएस में मेरे अंदर कई पाकिस्तान अफसर काम कर चुके हैं : मेजर जनरल केके सिन्हा (रि.), रक्षा विशेषज्ञ  
  • हमने आपकी आर्मी को कारगिल में खाना खिलाया था : मेजर जनरल केके सिन्हा (रि.), रक्षा विशेषज्ञ  
  • हमलोग आप लोगों को बर्दाश्त करते हैं : मेजर जनरल केके सिन्हा (रि.), रक्षा विशेषज्ञ  
  • FATF ने फिर पाक को ग्रे लिस्ट में डाला : मेजर जनरल केके सिन्हा (रि.), रक्षा विशेषज्ञ  
  • सबसे खराब दौर में है पाकिस्तान : मेजर जनरल केके सिन्हा (रि.), रक्षा विशेषज्ञ  
  • हमारा एक जवान अभिनंदन पाक में घुसकर तमाचा मारकर आया था : मेजर जनरल केके सिन्हा (रि.), रक्षा विशेषज्ञ  
  • हम जब भी हमला करते हैं तो शादी विवाह वाला ड्रोन नहीं भेजेंगे : राजा फैसल, पाकिस्तानी पत्रकार  
  • जब भी भारत से एग्रेशन नजर आएगा तब हम उसका मुंह तोड़ जवाब देंगे : राजा फैसल, पाकिस्तानी पत्रकार  
  • अगर पाक की ओर से आया तो आप के और हालात खराब हो जाएंगे : डॉ. इरशाद अहमद खान, नेता, PMLN
  • कश्मीरियों को दोबारा आजाद कीजिए : डॉ. इरशाद अहमद खान, नेता, PMLN
  • कश्मीरी ही भारत को मारेगा, पाक के आने की जरूरत नहीं पड़ेगी : डॉ. इरशाद अहमद खान, नेता, PMLN
  • एक पटाखे से आपका मुल्क कांप रहा है : डॉ. इरशाद अहमद खान, नेता, PMLN
  • पाकिस्तान पहले हमला नहीं करता है, अगर करेगा तो सामने से अटैक करेगा : डॉ. इरशाद अहमद खान, नेता, PMLN
  • पुलवामा में जवानों पर इन्होंने खुद अटैक कराया था : आरिफ अब्बासी, महासचिव, PTI
  • आप इंडियन आवाम में जुल्म कर रहे हैं : आरिफ अब्बासी, महासचिव, PTI
  • आप इंडियन आवाम से दुश्मनी कर रहे हैं : आरिफ अब्बासी, महासचिव, PTI
  • पाकिस्तान की अर्थव्यवस्था 4 प्रतिशत से ग्रो कर रही है, लेकिन भारत की माइनस 7 प्रतिशत है : आरिफ अब्बासी, महासचिव, PTI
  • जो कायर होते हैं वहीं पीछे से वार सकते हैं : डॉ. सुनीता दहिया, दिल्ली, दर्शक
  • क्या पाक भूल गया है कि कारगिल में क्या हुआ था : डॉ. सुनीता दहिया, दिल्ली, दर्शक
  • भारत आतंकी नहीं फैलाता है : डॉ. सुनीता दहिया, दिल्ली, दर्शक
  • पुलवामा के बाद हम बालाकोट करके दिखा दिया है : तिलक राज अरोड़ा, गाजियाबाद, दर्शक
  • भारत को पाकिस्तान के खिलौना का जवाब देना चाहिए : तिलक राज अरोड़ा, गाजियाबाद, दर्शक

Source : News Nation Bureau

deepak-chaurasia pakistan jammu drone desh ki bahsa
Advertisment
Advertisment