महाराष्ट्र (Maharashtra) में पहले नाइट कर्फ्यू, फिर वीकेंड लॉकडाउन और अब मिनी लॉकडाउन के बावजूद कोरोना वायरस (Corona Virus) संक्रमण थमता नजर नहीं आ रहा है. सूबे में शुक्रवार को कोरोना संक्रमण के रिकॉर्ड 64,400 नए मामलों के साथ प्राणघातक वायरस ने और 398 लोगों की जान ले ली है. ऐसे में उपमुख्यमंत्री अजित पवार (Ajit Pawar) ने संकेत दिया है कि यदि स्थिति नहीं बदली तो आने वाले दिनों में मिनी लॉकडाउन पिछले साल की तरह पूर्ण लॉकडाउन में बदल सकता है. महाराष्ट्र में 1 मई सुबह 7 बजे तक धारा 144 और कई तरह की पाबंदियां लागू हैं. राज्य में संक्रमितों की कुल संख्या 37 लाख का आंकड़ा पार कर गई. स्वास्थ्य अधिकारियों ने कहा कि नए मामलों के जुड़ जाने से राज्य में संक्रमितों की कुल संख्या 37,03,584 हो गई.
राज्य में एक दिन पहले 349 मौतें हुई थीं, मगर अगले दिन 398 लोगों की जान चली गई. सबसे ज्यादा 481 मौतें 2 अप्रैल को हुई थीं. राज्य में कोरोना से अब तक 59,551 लोग जान गंवा चुके हैं. यह देश के एक राज्य में कोरोना से मौतों का सबसे बड़ा आंकड़ा है. कोरोना के मामले बेतहाशा बढ़ने की यह प्रवृत्ति मुंबई में भी देखी गई. गुरुवार को यानी एक दिन पहले 8,209 मामले आए जो अगले दिन बढ़कर 8,803 हो गए. देश की वाणिज्यिक राजधानी में और 53 मौतें होने के साथ कोरोना से मरने वालों की कुल संख्या 12,250 हो गई, जो देश के एक शहर में मौतों का सबसे ज्यादा आंकड़ा है.
यह भी पढ़ेंः कुंभ से लौटे नरसिंह मंदिर के महामंडलेश्वर स्वामी श्याम देवाचार्य की कोरोना से मौत
इस बीच उपमुख्यमंत्री अजित पवार ने कहा, 'यदि मौजूदा कोविड प्रतिबंधों का लोग पालन नहीं करते हैं तो हमें पिछले साल की तरह सख्त लॉकडाउन लगाना होगा.' मंगलवार को कोरोना प्रतिबंधों का ऐलान करते हुए मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे ने लोगों से अपील की थी कि बेवजह घर से बाहर ना निकलें. हालांकि, राज्य में कई जगहों पर लोग पाबंदियों का उल्लंघन करते हुए भी दिख रहे हैं. उपमुख्यमंत्री अजित पवार ने यह भी कहा कि राज्य के सभी विधायकों और विधान पार्षदों को इजाजत दी गई है कि वे अपने क्षेत्र में 1 करोड़ रुपए तक के फंड का इस्तेमाल कोरोना संबंधित कामों में कर सकते हैं.
यह भी पढ़ेंः Corona ने दिल्ली में तोड़े सारे रिकॉर्ड, एक दिन में 19,486 केस-141 मौतें
राज्य में रिकवरी दर गुरुवार को 81.03 प्रतिशत थी जो अगले दिन सुधरकर 81.12 प्रतिशत हो गई, जबकि मृत्युदर एक दिन पहले 1.63 प्रतिशत थी, जो घटकर अब 1.61 प्रतिशत हो गई और सक्रिय मामलों की संख्या 620,060 से बढ़कर अब 638,034 हो गई है. मुंबई सर्किल जिसमें मुंबई, ठाणे, पालघर और रायगढ़ जिले शामिल हैं, में 17,635 नए मामले दर्ज हुए.
HIGHLIGHTS
- शुक्रवार को कोरोना संक्रमण के रिकॉर्ड 64,400 नए मामले
- राज्य में कोरोना से अब तक 59,551 लोग जान गंवा चुके
- देश भर में कोरोना संक्रमण और इससे जुड़ी मौतों में आगे