केरल के कन्नुर जिले में इस्लामिक स्टेट (आईएस) में शामिल हुए अब्दुल मनफ (30 वर्षीय) को सीरिया में मार गिराया है।
इस बात की पुष्टि पुलिस ने की है। पुलिस ने बताया कि इस बात की खबर उसके रिश्तेदार को 17 जनवरी को मनफ के दोस्त से मिली थी जो कि उसके साथ ही सीरीया में था। दोस्त ने यह जानकारी टेलीग्राम मैसेंजर एप से शेयर की थी।
डिप्टी एसपी पीपी सदानंदन ने कहा, 'अब्दुल मनफ की मौत की खबर सच है वो नवंबर में हुए हमले में मार दिया गया था। यह बात उसके दोस्त क्यूम ने बताई थी जो कि उसके साथ ही सीरीया में आईएस के लिए लड़ रहा था।'
मनफ केरल का स्थानीय नेता था जोकि पॉप्युलर फ्रंट इंडिया के साथ जुड़ा था। पुलिस ने बताया कि आईएस में शामिल होने से बाद उसने दिल्ली में कुछ समय तक संगठन कार्यालय सचिव के तौर पर भी काम किया।
उन्होंने कहा मनफ साल 2009 में सीपीआई(एम) कार्यकर्ता की हत्या में भी शामिल था। सदानंदन ने बताया कि कन्नुर जिले से करीब 15 लोग आंतकी संगठन आईएस से जुड़े हैं।
इनमें से मनफ समेत करीब 6 लोग सीरिया में मारे गए हैं। जबकि 5 को गिरफ्तारी के बाद पूछताछ के लिए एनआईए को सौंप दिया गया है। बाकी अन्य 4 लोग सीरिया में आईएस के लिए लड़ रहे है।
यह भी पढ़ें: पद्मावत विवाद: रिलीज पर रोक की मांग की अर्जी को SC ने ठुकराया
कारोबार से जुड़ी ख़बरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
Source : News Nation Bureau