पश्चिम बंगाल में ममता बनर्जी, बिहार में नीतीश और पंजाब में आम आदमी पार्टी के अकेला चुनाव में उतरने के फैसले के बाद अब विपक्षी पार्टियों के गठबंधन को इंडिया को उत्तर प्रदेश में बड़ा झटका लग सकता है. यूपी में राष्ट्रीय लोकदल बीजेपी नीत एनडीए गठबंधन में शामिल हो सकती है. चर्चा तो यहां तक है कि भारतीय जनता पार्टी ने रालोद प्रमुख जयंत चौधरी को यूपी में लोकसभा की चार सीट देने पर मना भी लिया है. हालांकि रालोद मुखिया जयंत चौधरी की तरफ से इन अटकलों पर न तो कोई बयान आया है और न हीं उन्होंने अपना रुख साफ किया है. इन खबरों के बीच केंद्रीय मंत्री और अपना दल की अध्यक्ष अनुप्रिया पटेल ने एनडीए में जयंत चौधरी का स्वागत किया है.
यह खबर भी पढ़ें- Maharashtra Political Crisis: EC के फैसले पर अजीत गुट ने किया सुप्रीम कोर्ट का रुख, दाखिल की कैविएट, जानें इसका मतलब
#WATCH | On Rashtriya Lok Dal (RLD), Union minister & National President of Apna Dal party, Anupriya Patel says, "I have read media reports stating that RLD is going to join the NDA family. I welcome them on behalf of my party. I am not aware of the seat distribution between RLD… pic.twitter.com/QRNzY68aDe
— ANI (@ANI) February 7, 2024
केंद्रीय मंत्री अनुप्रिया पटेल ने कहा कि मैंने मीडिया में रोलाद के एनडीए में शामिल होने संबंधी खबरे बढ़ी हैं. अगर ऐसा है तो मैं अपनी पार्टी की तरफ से जयंत चौधरी का स्वागत करती हूं. अनुप्रिया पटेल ने आगे कहा कि मुझे बीजेपी और रालोद के बीच सीटों के बंटवारे की अभी तक कोई सूचना नहीं है. लेकिन में किसी भी पार्टी के एनडीए में शामिल होना का स्वागत करूंगी...इससे हमारा संगठन मजबूत होगा. वहीं, समाजवादी पार्टी ने रालोद के एनडीए में शामिल होने की खबरों को कोरी अफवाह बताया है. सपा के वरिष्ठ नेता शिवपाल सिंह यादव ने कहा कि रालोद हमारे साथ है और आगे भी चुनाव में हमारी साथ रहेगी. सपा महासचिव शिवपाल यादव ने कहा कि बीजेपी के लोग भ्रमित कर रहे हैं, हम जयंत चौधरी को जानते हैं वह INDIA गठबंधन के साथ मिलकर ही चुनाव लड़ेंगे और बीजेपी को हराएंगे.
यह खबर भी पढ़ें- Weather Update: दिल्ली में फिर बदलेगा मौसम का मिजाज? जानें मौसम विभाग का अलर्ट
आपकी जानकारी के लिए बता दें कि पश्चिम उत्तर प्रदेश एक जाट और मुस्लिम बहुल्य क्षेत्र है. वेस्ट यूपी की इस जाट बेल्ट पर रालोद का काफी असर माना जाता है. यहां लोकसभा की कुल 27 सीटें हैं. हालांकि बीजेपी ने 2019 के लोकसभा चुनाव में इन 27 सीटों में से 19 सीटें जीत ली थीं. जबकि 8 सीटें महागठबंधन के खाते में चली गई थीं. इनमें 4 पर समाजवादी पार्टी और 4 पर बहुजन समाज पार्टी ने जीत दर्ज कराई थी. लेकिन रालोद का खाता तक न खुल पाया था. ऐसे में संसद में अपनी पार्टी का प्रतिनिधित्व करने के लिए जयंत चौधरी को इस समय एक मजबूत गठबंधन की तलाश है, जिसके सहारे रालोद संसद में अपनी उपस्थिति दर्ज करा सके.
Source : News Nation Bureau