IS आतंकी सुब्हानी हाजा को उम्रकैद, 2.10 लाख का जुर्माना भी

एक विशेष एनआईए (NIA) अदालत ने सोमवार को इस्लामिक स्टेट (Islamic State) में भर्ती होने गए सुब्हानी हजा मोइदीन को आजीवन कारावास की सजा सुनाई है.

author-image
Nihar Saxena
New Update
Subhani Haja Moideen

आईएस आतंकी सुब्हानी हाजा को हुई उम्र कैद.( Photo Credit : न्यूज नेशन)

Advertisment

यहां की एक विशेष एनआईए (NIA) अदालत ने सोमवार को इस्लामिक स्टेट (Islamic State) में भर्ती होने गए सुब्हानी हजा मोइदीन को आजीवन कारावास की सजा सुनाई है. साथ ही इराक सरकार के खिलाफ युद्ध छेड़ने के लिए उस पर 2.10 लाख रुपये का जुमार्ना भी लगाया है. अदालत ने शुक्रवार को मोइदीन पर लगे आरोपों को लेकर उसे दोषी पाया था और सोमवार को सजा सुनाने की बात कही थी.

यह भी पढ़ेंः 30 सितंबर को होगी श्रीकृष्ण जन्मभूमि मामले की सुनवाई

मोइदीन के खिलाफ अदालत ने जो आरोप लगाए हैं, उनमें आपराधिक साजिशें रचने के अलावा गैरकानूनी गतिविधियां (रोकथाम) अधिनियम (यूएपीए) भी शामिल है. बता दें कि मोइदीन को एजेंसी ने अक्टूबर 2016 में गिरफ्तार किया था. मोइदीन ने अदालत में निर्दोष होने की बात कही. साथ ही कहा कि उसने किसी भी आतंकवादी गतिविधियों में हिस्सा नहीं लिया और किसी भी देश के खिलाफ युद्ध नहीं किया है.

यह भी पढ़ेंः Security Force के डर से शौचालयों में बंकर बना कर छिप रहे आतंकी

जबकि मोइदीन पर आरोप है कि उसने 2015 में पेरिस में हुए आतंकवादी हमले के एक आरोपी सालाह अब्देसलाम के साथ हथियारों का प्रशिक्षण प्राप्त किया था. इस हमले में 130 लोग मारे गए थे. हमले को लेकर मोइदीन का बयान लेने के लिए 2018 में फ्रांसीसी पुलिस ने यहां की जेल का दौरा भी किया था.

kerala केरल syria इस्लामिक स्टेट Islamic State उम्रकैद एनआईए अदालत Subhani Haja Moideen
Advertisment
Advertisment
Advertisment