Advertisment

क्या लापरवाही से कोरोना की तीसरी लहर बुलाई जा रही है? दीपक चौरसिया के साथ देखिये #DeshKiBahas

देश में जारी कोरोना के केसों के बीच कई टूरिस्ट स्पॉट्स और बाजारों से बिना मास्क वाली लोगों की भीड़ की तस्वीरें सामने आ रही हैं. दूसरी लहर का कहर कम होते ही लोग फिर लापरवाही बरतते हुए कोविड प्रोटोकॉल को भी दरकिनार कर चुके हैं.

author-image
Deepak Pandey
एडिट
New Update
dkb1

देश की बहस( Photo Credit : न्यूज नेशन)

Advertisment

देश में जारी कोरोना के केसों के बीच कई टूरिस्ट स्पॉट्स और बाजारों से बिना मास्क वाली लोगों की भीड़ की तस्वीरें सामने आ रही हैं. दूसरी लहर का कहर कम होते ही लोग फिर लापरवाही बरतते हुए कोविड प्रोटोकॉल को भी दरकिनार कर चुके हैं. ऐसे में आने वाले त्योहारों में बड़ी संख्या में लोगों के जुटने से कोरोना वायरस के तेजी से फिर फैलने का खतरा बन सकता है. लापरवाही छोड़ो..तीसरी लहर रोको, 'तीसरी लहर' पर आर-पार, क्या कोरोना के 'कप्पा' ने बढ़ाई टेंशन? राहुल Vs मनसुख मंडाविया में टक्कर, टीके पर राजनीति की तीसरी लहर, तीसरी लहर की तैयारी पर राजनीति भारी? क्या लापरवाही से कोरोना की तीसरी लहर बुलाई जा रही है? दीपक चौरसिया के साथ देखिये #DeshKiBahas... यहां पढ़ें मुख्य अंश.

  • राहुल गांधी जुमले के काम कर रहे हैं : संजू वर्मा, राष्ट्रीय प्रवक्ता, BJP
  • राहुल गांधी ने वायनाड और सोनिया गांधी ने रायबरेली के लिए क्या किया है : संजू वर्मा, राष्ट्रीय प्रवक्ता, BJP
  • क्या सोनिया-राहुल गांधी का अपने संसदीय क्षेत्र के लिए कोई जवाबदेही नहीं है : संजू वर्मा, राष्ट्रीय प्रवक्ता, BJP
  • छत्तीसगढ़ के सीएम भूपेश बघेल ने कह दिया था कि हम वैक्सीन नहीं लगाएंगे : संजू वर्मा, राष्ट्रीय प्रवक्ता, BJP
  • वैक्सीन पर सबसे ज्यादा भ्रम छत्तीसगढ़ में फैलाया गया है : संजू वर्मा, राष्ट्रीय प्रवक्ता, BJP
  • कोविड की दूसरी लहर पंजाब से शुरू होकर पूरे देश में फैला : संजू वर्मा, राष्ट्रीय प्रवक्ता, BJP
  • देश में वैक्सीनेशन कार्यक्रम बड़ी तेजी से हो रहा है : संजू वर्मा, राष्ट्रीय प्रवक्ता, BJP
  • विपक्ष ने वैक्सीनेशन को लेकर राजनीति की : संजू वर्मा, राष्ट्रीय प्रवक्ता, BJP
  • वैक्सीन को लेकर भ्रम फैलाया गया : संजू वर्मा, राष्ट्रीय प्रवक्ता, BJP
  • 38 करोड़ से ज्यादा लोगों का वैक्सीनेशन हो गया है : संजू वर्मा, राष्ट्रीय प्रवक्ता, BJP
  • क्या कोरोना वायरस किसी को देखकर आ रहा है : डॉ. अजॉय कुमार, राष्ट्रीय प्रवक्ता, कांग्रेस
  • ये तो मान लीजिए कि देश में वैक्सीन की किल्लत है : डॉ. अजॉय कुमार, राष्ट्रीय प्रवक्ता, कांग्रेस
  • अगर इस देश में 18 प्लस उम्र के लोगों का वैक्सीनेशन कराना है तो रोजाना 80 लाख वैक्सीन लगानी पड़ेगी : डॉ. अजॉय कुमार, राष्ट्रीय प्रवक्ता, कांग्रेस
  • कोरोना से हुई मौतों का जिम्मेदार कौन है : डॉ. अजॉय कुमार, राष्ट्रीय प्रवक्ता, कांग्रेस
  • इस देश की जनता को मौत की कगार पर लाने के लिए केंद्र की मोदी सरकार जिम्मेदार है : डॉ. अजॉय कुमार, राष्ट्रीय प्रवक्ता, कांग्रेस
  • राज्य सरकारें केंद्र से वैक्सीन मांग रही है : डॉ. अजॉय कुमार, राष्ट्रीय प्रवक्ता, कांग्रेस
  • अभी कोरोना की तीसरी लहर तो नहीं आई है, लेकिन इसे बुलावा नहीं देना चाहिए : डॉ. सुनीला गर्ग, सलाहकार, ICMR
  • तीसरी लहर को बुलावा दिया जा रहा है : डॉ. सुनीला गर्ग, सलाहकार, ICMR
  • महाराष्ट्र और केरल में कोरोना के सबसे ज्यादा केस देखे गए हैं : डॉ. सुनीला गर्ग, सलाहकार, ICMR
  • अगर वैक्सीन नहीं लगाएंगे तो हम तीसरी लहर को बुलावा दे रहे हैं : डॉ. सुनीला गर्ग, सलाहकार, ICMR
  • पहली और दूसरी लहर में 10 साल के कम उम्र के 3 प्रतिशत बच्चे संक्रिमत हुए : डॉ. सुनीला गर्ग, सलाहकार, ICMR
  • लोगों को ठीक से मास्क पहनना चाहिए : डॉ. सुनीला गर्ग, सलाहकार, ICMR
  • देश की आबादी ज्यादा है  : डॉ. सुनीला गर्ग, सलाहकार, ICMR        
  •  नार्थ ईस्ट में अभी कोरोना की दूसरी लहर खत्म नहीं हुई है : डॉ. एम वली, सीनियर फिजिशियन   
  • लॉकडाउन खुलते ही लोग पर्यटन स्थल पर घुमने चले गए हैं : डॉ. एम वली, सीनियर फिजिशियन   
  • अगर जरूरत न हो तो घर से बाहर न निकले : डॉ. एम वली, सीनियर फिजिशियन   
  • इस वक्त घर में रहना ही समझदारी है : डॉ. एम वली, सीनियर फिजिशियन   
  • जबतक 70 प्रतिशत वैक्सीनेशन न हो जाए तबतक लोगों को सावधान रहना पड़ेगा : शाइना एनसी, प्रवक्ता, BJP  
  • सबसे ज्यादा वैक्सीनेशन भारत में हुआ : शाइना एनसी, प्रवक्ता, BJP  
  • तीसरी लहर को लेकर हम एकजुट हैं : शाइना एनसी, प्रवक्ता, BJP  
  • वैक्सीनेशन पर विपक्ष की राजनीति निंदनीय : शाइना एनसी, प्रवक्ता, BJP  
  • वैक्सीनेशन अभियान को और तेजी दी जा रही है : शाइना एनसी, प्रवक्ता, BJP  
  • कोरोना की दूसरी लहर अभी खत्म हुई नहीं कि तीसरी लहर की आशंका जताई जा रही है : कनिका गुप्ता, रूड़की, दर्शक
  • पर्यटन स्थलों पर लोगों की भीड़ बढ़ गई है : कनिका गुप्ता, रूड़की, दर्शक
  • पीएम मोदी ने बताया है कि हमलोग खुद तीसरी लहर को न्योता दे रहे हैं : कनिका गुप्ता, रूड़की, दर्शक
  • लोग फिर लापरवाह होते जा रहे हैं : अभिज्ञान आनंद, नोएडा, दर्शक
  • अब देश में लोग मास्क के साथ सैनेटाइजर भूलते जा रहे हैं : अभिज्ञान आनंद, नोएडा, दर्शक
  • लोग घुमने जा रहे हैं तो ये तीसरी लहर की आशंका है : मनीष गुप्ता, गाजियाबाद, दर्शक
  • तीसरी लहर से निपटने के लिए सबको एकजुट होना पड़ेगा : मनीष गुप्ता, गाजियाबाद, दर्शक

Source : News Nation Bureau

desh-ki-bahas deepak-chaurasia corona-virus covid19 third wave
Advertisment
Advertisment
Advertisment