IRF ने नहीं किया फंड का गलत इस्तेमाल: जाकिर नाइक

विवादास्पद इस्लामी उपदेशक जाकिर नाइक ने दावा किया कि उनके NGO ने किसी भी तरह से धन का कोई दुरुपयोग नहीं किया है।

author-image
sankalp thakur
एडिट
New Update
IRF ने नहीं किया फंड का गलत इस्तेमाल: जाकिर नाइक
Advertisment

विवादास्पद इस्लामी उपदेशक जाकिर नाइक ने दावा किया कि उनके NGO ने किसी भी तरह से धन का कोई दुरुपयोग नहीं किया है। नाइक ने NGO पर लगे आतंकी गतिविधियों से संबंधित सभी आरोपों को खारिज करते हुए कहा, ' मैं बार-बार एनआईए को जांच में सहयोग करने की बात कर चुका हूं।'

ढाका में हुए आतंकी हमले में शामिल आतंकियों को अपने भाषण से प्रेरित करने के आरोपों को लेकर नाइक ने कहा,' कोई भी जब हिंसा करता है तो वो वह इस्लामी नहीं रहता है और वह उसका समर्थन नहीं करते। अगर कुछ शरारती तत्व आतंकी गुटो में शामिल होते हैं तो ये कहना की वह मेरे भाषणों से प्रेरित थे कहीं से उचित नहीं। अगर मेरे भाषणों से आंतक फैलता तो मैं लाखों को आतंकी बनाता तो क्या मैं लाखों लोगों को आतंकी नहीं बनाता।'

और पढ़ें: सरकार की कार्रवाई के खिलाफ अदालत जाएंगे जाकिर नाइक

जब नाइक से NGO पर लगे बैन को लेकर वह क्या कानूनी कदम उठाने जा रहे हैं तो इसके जवाब में उन्होंने कहा, 'हमारी कानूनी टीम मुंबई और दिल्ली में मुद्दे में देख रहे है।' केंद्र सरकार ने हाल ही में नाइक के NGO पर पांच साल के लिए प्रतिबंध लगा दिया था। इस बैन को नाइक ने राजनीति से प्रेरित बताया था।

और पढ़ें: मुश्किल में फंसे मुस्लिम धर्म प्रचारक जाकिर नाइक, स्कॉलरशिप के नाम पर आतंकी को पैसे देने का आरोप

भारत लौटने के प्रस्न पर उन्होंने कहा, ' मैने बार बार सरकारी एजेंसियों को सहयोग की पेशकश की लेकिन आज तक किसी ने भी मुझसे संपर्क नहीं किया।'

Source : News Nation Bureau

Zakir Naik IRF
Advertisment
Advertisment
Advertisment