Corona Case : देश में एक बार फिर कोरोना केसों में इजाफा देखने को मिल रहा है. बीते 24 घंटों में 3.47 लाख कोरोना मामले सामने आए. कोरोना से 703 लोगों की मौत हुई है, जबकि मरने वालों की संख्या बढ़कर 4,88,396 हो गई. स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्रालय ने शुक्रवार को ये आंकड़े साझा किए. रोजाना दर्ज किए गए कोरोना मामलों में बीते दिन की तुलना में लगभग नौ फीसदी की बढ़ोत्तरी दर्ज की गई.
देश में कोरोना के बढ़ते केसों के बीच जोखिम भरे देशों से आने वाले यात्रियों के लिए स्वास्थ्य मंत्रियों ने एक नया दिशा-निर्देश जारी किया है. 22 जनवरी से अब जोखिम वाले देशों से आने वाले यात्रियों को आइसोलेशन में रहना अनिवार्य नहीं होगा. नए दिशा-निर्देश के अनुसार, अगर कोई यात्री कोरोना पॉजिटिव पाया जाता है तो उसके सैंपल को जीनोम सिक्वेंसिंग को भेजा जाएगा. साथ ही इस दौरान मानक प्रोटोकॉल के अनुसार उसका इलाज होगा.
कोरोना के वैश्विक मामलों में वृद्धि, 34.04 करोड़ से ज्यादा हुए केस
दुनिया भर में कोरोना वायरस के मामले बढ़कर 34.04 करोड़ से ज्यादा हो गए हैं. इस महामारी से अब तक कुल 55.7 लाख से ज्यादा लोगों की मौत हुई है, जबकि 9.73 अरब से ज्यादा का वैक्सीनेशन हुआ है. ये आंकड़े जॉन्स हॉपकिन्स यूनिवर्सिटी ने साझा किए हैं. शुक्रवार की सुबह अपने नए अपडेट में, यूनिवर्सिटी के सेंटर फॉर सिस्टम साइंस एंड इंजीनियरिंग (सीएसएसई) ने बताया कि वर्तमान वैश्विक मामले, मरने वालों और टीकाकरण की कुल संख्या बढ़कर क्रमश: 340,436,494, 5,573,087 और 9,739,772,480 हो गई है.
सीएसएसई के अनुसार, दुनिया के सबसे ज्यादा मामलों और मौतों 69,270,650 और 860,145 के साथ अमेरिका सबसे ज्यादा प्रभावित देश बना हुआ है. कोरोना मामलों में भारत दूसरा सबसे प्रभावित देश है, जहां कोरोना संक्रमितों के 38,218,773 मामले हैं जबकि 487,693 मौतें हुई है, इसके बाद ब्राजील में कोरोना के 23,595,178 मामले हैं जबकि 622,476 मौतें हुई हैं.
Source : News Nation Bureau