Israel-Hamas War: इजरायल और फिलीस्तीन के उग्रवादी संगठन हमास के बीच जारी जंग को लेकर विदेश मंत्रालय ने गुरुवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस की है. इजरायल और फिलीस्तीन पर भारत क्या रुख है, इसे लेकर विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता अरिंदम बागची ने जवाब दिए हैं. उन्होंने कहा कि इजरायल की ओर से अभी तक हथियार को लेकर कोई रिक्वेस्ट नहीं आई है और ना ही हम कोई मदद कर रहे हैं. इस वक्त भारत को फोकस इजरायल में फंसे भारतीयों को सुरक्षित निकालना है.
यह भी पढ़ें : Bilkis Bano Case: दोषियों की रिहाई मामले में SC ने फैसला रखा सुरक्षित, जानें क्या है पूरा केस
विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता अरिंदम बागची ने पत्रकारों से बातचीत करते हुए कहा कि जैसा कि विदेश मंत्री द्वारा बुघवार को घोषणा की गई थी, इजराइल से वापस आने को इच्छुक हमारे नागरिकों की वापसी की सुविधा के लिए ऑपरेशन अजय शुरू किया गया है. पहली चार्टर उड़ान भारतीय नागरिकों को लेने के लिए गुरुवार रात तेल अवीव पहुंचेगी और शुक्रवार सुबह भारत लौटने की संभावना है. इस विमान में 230 यात्रियों के सवार होने की उम्मीद है. हमारे पास सभी विकल्प हैं, लेकिन निकासी में भारतीय वायुसेना की भूमिका से इनकार नहीं किया जा सकता है.
चार्टर उड़ान आज देर शाम तेल अवीव पहुंचेगी। इसमें 230 यात्रियों के सवार होने की उम्मीद है। हमारे पास सभी विकल्प हैं, लेकिन निकासी में भारतीय वायुसेना की भूमिका से इनकार नहीं किया जा सकता: विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता अरिंदम बागची https://t.co/8e0BWbtK2W pic.twitter.com/u6OsXB1dSD
— ANI_HindiNews (@AHindinews) October 12, 2023
इजराइल में हमास के हमले में कथित तौर पर घायल हुई केरल की महिला पर विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता ने कहा कि हमें मामले की जानकारी है. वह अस्पताल में है और उसकी हालत में सुधार हो रहा है. हमने अब तक किसी के हताहत होने की खबर नहीं सुनी है.
इजराइल में संघर्ष पर विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता ने कहा, ''हमने अब तक किसी के हताहत होने की खबर नहीं सुनी है।'' https://t.co/aS0SHmkdI7
— ANI_HindiNews (@AHindinews) October 12, 2023
#WATCH विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता अरिंदम बागची ने कहा, "अंतर्राष्ट्रीय मानवीय कानून का पालन करना एक सार्वभौमिक दायित्व है। आतंकवाद के सभी रूपों और अभिव्यक्तियों के खतरे से लड़ना भी एक वैश्विक जिम्मेदारी है..." pic.twitter.com/BeDrH3Ip55
— ANI_HindiNews (@AHindinews) October 12, 2023
यह भी पढ़ें : PM Modi in Uttarakhand: पिथौरागढ़ में बोले पीएम मोदी- पहाड़ों में ड्रोन से दवाओं की होगी डिलीवरी, लेकिन...
विदेश मंत्री डॉ. एस जयशंकर और कनाडा की विदेश मंत्री मेलानी जोली के बीच किसी मुलाकात के सवाल पर उन्होंने कहा कि हम विभिन्न स्तरों पर कनाडाई लोगों के साथ संपर्क में हैं. अंतर्राष्ट्रीय मानवीय कानून का पालन करना एक सार्वभौमिक दायित्व है. आतंकवाद के सभी रूपों और अभिव्यक्तियों के खतरे से लड़ना भी एक वैश्विक जिम्मेदारी है.
Source : News Nation Bureau