मेक इन इंडिया और मेक विद इंडिया के साथ है इजरायल: राष्ट्रपति रिवलिन

राष्ट्रपति युर्वेन रिवलिन ने कहा कि इजरायल कृषि, सिंचाई, जल संरक्षण और सौर ऊर्जा जैसे कई क्षेत्रों में भारत का सहयोग करेगा।

author-image
ashish bhardwaj
एडिट
New Update
मेक इन इंडिया और मेक विद इंडिया के साथ है इजरायल: राष्ट्रपति रिवलिन

फाइल फोटो

Advertisment

इजरायल के राष्ट्रपति युर्वेन रिवलिन भारत के छः दिवसीय यात्रा पर हैं। मंगलवार को साझे प्रेस कॉन्फ्रेंस को संबोधित करते हुए भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि भारत और इजरायल कई तरह से एक-दूसरे से जुड़े हुए हैं और रक्षा संबंध भी मजबूत कर रहे हैं। प्रधानमंत्री मोदी ने सुरक्षा परिषद् में भारत की स्थायी सदस्यता का समर्थन करने के लिए भी इजरायल का शुक्रिया अदा किया।

प्रधानमंत्री ने कहा, "मैं इजरायल के राष्ट्रपति रिवलिन का भारत में स्वागत करके सम्मानित महसूस कर रहा हूं।" उन्होंने कहा कि भारत और इजरायल दोनों इस तथ्य को मानते हैं कि आतंकवाद एक वैश्विक खतरा है और ये समस्या किसी भी देश की सीमा तक ही सीमित नहीं है। दोनों ही देश आतंकवाद से लड़ाई के लिए तैयार हैं। उन्होंने कहा कि भारत में यहूदी समुदाय के लोग दो हज़ार सालों से रहते आये हैं और भारत की संस्कृति का हिस्सा हैं।

यह भी पढ़ें: 6 दिन की यात्रा पर भारत पहुंचे इजरायल के राष्ट्रपति

राष्ट्रपति युर्वेन रिवलिन ने कहा कि इजरायल कृषि, सिंचाई, जल संरक्षण और सौर ऊर्जा जैसे कई क्षेत्रों में भारत का सहयोग करेगा। उन्होंने 'मेक इन इंडिया' की तारीफ़ करते हुए कहा कि इजरायल 'मेक इन इंडिया' और 'मेक विद इंडिया' के पूरी तरह तैयार है।

Source : News Nation Bureau

Narendra Modi INDIA Israel Make In India Reuven Rivlin
Advertisment
Advertisment
Advertisment