Advertisment

Israel Palestine Conflict: इजराइल में फंसे भारतीयों के लिए हेल्पलाइन नंबर जारी, भारत ने दिया खास संदेश

Israel Palestine Conflict:  इजराइल में भारतीय राजदूत संजीव सिंगला ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स ( पहले ट्विटर ) पर एक वीडियो मैसेज जारी करते हुए कहा कि इजराइल में रह रहे भारतीय नागरिकों को हम आश्वस्त करना चाहते हैं

author-image
Mohit Sharma
New Update
Israel Palestine Conflict

Israel Palestine Conflict( Photo Credit : फाइल पिक)

Advertisment

Israel Palestine Conflict:  फिलिस्तीनी चरमपंथी संगठन हमास की तरफ से रॉकेट दागने के बाद शुरू हुए इजराइल-फिलिस्तीन युद्ध को आज चार दिन हो चुके हैं. इस बीच इजराइल में फंसे अपने नागरिकों को लेकर भारत सरकार ने चिंता जाहिर की है. भारत सरकार ने इजराइल में फंसे नागरिकों को आश्वस्त किया है कि उनको डरने की कोई जरूरत नहीं है, उनकी सुरक्षा सरकार की जिम्मेदारी है. भारतीय दूतावास की तरफ से इजराइल में रहने वाले भारतीय प्रवासियों के लिए एक संदेश जारी किया गया है. जिसमें कहा गया है कि मोदी सरकार उनको सुरक्षित रखने के लिए लगातार काम कर रही है.

यह एक कठिन समय है

इजराइल में भारतीय राजदूत संजीव सिंगला ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स ( पहले ट्विटर ) पर एक वीडियो मैसेज जारी करते हुए कहा कि इजराइल में रह रहे भारतीय नागरिकों को हम आश्वस्त करना चाहते हैं कि आपको सुरक्षा के लिए दूतावास लगातार प्रयास कर रहा है. सिंगला ने आगे कहा कि यह एक कठिन समय है, लेकिन ऐसे समय में शांत और सतर्क रहने की जरूरत है. साथ ही लोकल सुरक्षा गाइलाइंस का पालन करें. इजराइल में भारतीय नागरिकों से कहा गया है कि सुरक्षित रहें, सतर्क रहें. साथ ही सुरक्षा प्रोटोकॉल का पालन करें. स्थानीय अधिकारियों की सलाह पर ही कोई काम करें. 

नागरिकों के लिए हेल्पलाइन नंबर जारी

इस बीच इजराइल में भारतीय दूतावास ने अपने नागरिकों के लिए हेल्पलाइन नंबर  +972-35226748 और +972-543278392 जारी किए हैं. नागरिकों से अपील की गई है कि 24 घंटे एक्टिव रहने वाले इन नंबरों पर संपर्क करें. इसके साथ ही cons1.telaviv@mea.gov.in इमेल के माध्यम से भी संपर्क में रहा जा सकता है. आपको बता दें कि फिलिस्तीनी चरमपंथी संगठन हमास के इजराइल पर ताबड़तोड़ हमले के बाद से दोनों देशों के बीच युद्ध जारी है. हमास के हमले में लगभग 900 इजराइली नागरिक मारे गए हैं, जिसके बाद इजराइल एयर फोर्स हमास के खिलाफ गाजा पट्टी पर लगातार बमबारी कर रही है.

Source : News Nation Bureau

Israel-Palestine conflict Israel-palestine Israel Palestine war Israel Palestine Attack Israel Palestine tension Israel Palestine Israel Israel Palestine crisis
Advertisment
Advertisment
Advertisment