Israel Palestine Conflict: फिलिस्तीनी चरमपंथी संगठन हमास और इजराइल के बीच जारी जंग का आज छठवां दिन है. इजराइल गाजा पट्टी स्थित हमास के ठिकानों को निशाना बना रहा है. इजराइली सेना ने गाजा पट्टी में अब तक हमास से 200 से ज्यादा ठिकानों को तबाह कर दिया है. वहीं, हमास के लड़ाके भी इजराइली शहरों में घुसकर कत्लेआम मचा रहे हैं. ऐसे में इजराइल के शहरों में फंसे भारतीय नागरिकों के निकालने का काम शुरू हो चुका है. भारत ने इस मिशन के लिए ऑपरेशन अजय लॉन्च किया है. ऑपरेशन अजय के तहत इजराइल के बेन गुरियन एयरपोर्ट से 212 भारतीयों को लेकर पहली फ्लाइट राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली पहुंच चुकी है. 212 भारतीय नागरिकों के लेकर एयर इंडिया का विमान आज यानी शुक्रवार सुबह 6 बजे दिल्ली पहुंचा.
Operation Ajay: Flight carrying 212 Indian nationals from Israel, lands in Delhi
Read @ANI Story | https://t.co/Z4M1rRHKfS#India #Israel #IsraelHamasWar pic.twitter.com/9ixXWylTIf
— ANI Digital (@ani_digital) October 13, 2023
दिल्ली एयरपोर्ट पर केंद्रीय मंत्री राजीव चंद्रशेखर ने इजराइल से दिल्ली पहुंचे भारतीय नागरिकों का स्वागत किया है. भारत सरकार ने अपने नागरिकों की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए ऑपरेशन अजय लॉन्च किया है. यह ऑपरेशन उन लोगों के लिए लॉन्च किया गया है, जो इजराइल-फिलिस्तीन युद्ध के बीच किसी तरह इजराइल के अलग-अलग शहरों में फंसे हैं. आपको बता दें कि इजराइल-फिलिस्तीन युद्ध के चलते भारत सरकार ने 7 अक्टूबर को इजराइल के लिए उड़ान भरने वाली एयर इंडिया की सभी उड़ानों को तत्काल प्रभाव से बंद कर दिया था, जिसकी वजह से भारत लौटने वाले कई भारतीय नागरिक इजराइल में ही फंसे रह गए थे.
#WATCH | Delhi: An Indian national who returned from Israel says, "I thank the Indian Embassy in Tel Aviv. They supported us. We registered on the portal and the process was very easy. The operation is excellent. We are very happy to come back to India..." pic.twitter.com/NtRkquOzmH
— ANI (@ANI) October 13, 2023
केंद्रीय मंत्री राजीव चन्द्रशेखर ने कहा कि हमारी सरकार किसी भी भारतीय को कभी पीछे नहीं छोड़ेगी. हमारी सरकार, प्रधानमंत्री उनकी सुरक्षा के लिए, उन्हें सुरक्षित घर वापस लाने के लिए प्रतिबद्ध हैं. हम विदेश मंत्री डॉ. एस जयशंकर, विदेश मंत्रालय की टीम, एयर इंडिया की इस उड़ान के चालक दल के आभारी हैं जिन्होंने इसे संभव बनाया, हमारे बच्चों को सुरक्षित और स्वस्थ घर वापस लाया और उनके प्रियजनों के पास वापस पहुंचाया.
Source : News Nation Bureau