Advertisment

ISRO आज फिर रचेगा इतिहास, 'नॉटी बॉय' सैटेलाइट की करेगा लॉन्चिंग, जानें क्या है इस उपग्रह का मकसद

ISRO INSAT-3DS Launch: इसरो आज एक बार फिर से अंतरिक्ष के क्षेत्र में लंबी उड़ान भरने जा रहा है.

author-image
Suhel Khan
New Update
ISRO Satellite

ISRO Satellite Launching ( Photo Credit : Social Media)

Advertisment

ISRO INSAT-3DS Launch: भारतीय अंतरिक्ष एजेंसी इसरो अंतरिक्ष के क्षेत्र में एक के बाद एक सफलता हासिल कर रहा है. आज (शनिवार 17 फरवरी) इसरो एक बार फिर से इतिहास रचने जा रहा है. दरअसल, इसरो आज मौसम के बगड़ते मिजाज का पता लगाने वाले एक उपग्रह को लॉन्च करने जा रहा है. इस सैटेलाइट का कमसद मौसम की सटीक जानकारी देना है. भारतीय अंतरिक्ष अनुसंधान संगठन (इसरो) इस सैटेलाइट का नाम आईएनएसएटी- 3डीएस (INSAT-3DS) है. जिसे 'नॉटी बॉय' के के उपनाम से भी जाना जाता है. इस उपग्रह की लॉन्चिंग 'जियोसिंक्रोनस लॉन्च व्हीकल' (GSLV) से की जाएगी.

ये भी पढ़ें: Aaj Ka Rashifal: इन राशियों के लिए भाग्यशाली साबित होगा आज का दिन, मिलेगा महालाभ, जानें अपनी राशि का हाल

शाम 5.35 बजे होगी INSAT-3DS की लॉन्चिंग

इसरो के मुताबिक, रॉकेट जीएसएलवी-एफ14 आज यानी शनिवार शाम 5.35 बजे आंध्र प्रदेश के श्रीहरिकोटा स्थित सतीश धवन अंतरिक्ष केंद्र से उड़ान भरेगा. लॉन्चिंग के करीब 20 मिनट बाद जियोसिंक्रोनस ट्रांसफर ऑर्बिट (GTO) में तैनात हो जाएगा. इस रॉकेट का ये 16वां मिशन होगा. जिसे स्वदेशी रूप से विकसित किया गया है जो क्रायोजेनिक इंजन का इस्तेमाल करके आज 10वीं बार उड़ान भरेगा.

पृथ्वी विज्ञान मंत्रालय द्वारा वित्त पोषित है मिशन

जानकारी के मुताबिक, इनसैट-3 डीएस उपग्रह भूस्थैतिक कक्षा में स्थापित किए जाने वाला तीसरी पीढ़ी का मौसम विज्ञान उपग्रह का अनुवर्ती मिशन है. जिसे भारत सरकार के पृथ्वी विज्ञान मंत्रालय द्वारा वित्त पोषित किया गया है. इसरो ने इस संबंध में एक्स पर एक ट्वीट कर कहा कि, 'जीएसएलवी-एफ14/इनसैट-3डीएस मिशन: 17 फरवरी, 2024 को 17.35 बजे प्रक्षेपण के लिए 27.5 घंटे की उल्टी गिनती शुरू हो गई है.’

ये भी पढ़ें: सावधान! इन इलाकों में तेज बारिश का Alert, ओले गिरने की भी चेतावनी

जानें क्या है अंतरिक्ष में 'नॉटी बॉय' का काम

'नॉटी बॉय' नाम के इस उपग्रह का वजन 2274 किलोग्राम है. इस सैटेलाइट चालू होने के बाद कई संस्थाओं के लिए काम करेगा. जिसमें अर्थ साइंस, मौसम विज्ञान विभाग (IMD), नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ ओशन टेक्नोलॉजी (NIOT), मौसम पूर्वानुमान केंद्र और भारतीय राष्ट्रीय केंद्र के तहत विभिन्न विभाग शामिल हैं.  इसकी लंबाई 51.7 मीटर है. ये अपने साथ इमेजर पेलोड, साउंडर पेलोड, डेटा रिले ट्रांसपोंडर और सैटेलाइट एडेड सर्च एंड रेस्क्यू ट्रांसपोंडर ले जाएगा. इसका उपयोग बादल, कोहरा, बारिश, बर्फ और उसकी गहराई, आग, धुआं, भूमि और समंदरों पर शोध करने के लिए किया जाएगा.

ये भी पढ़ें: Lok Sabha Elections: बीजेपी का दिल्ली में आज से दो दिवसीय राष्ट्रीय अधिवेशन, भारत मंडपम से करेगी चुनावी शंखनाद

कैसे देख सकेंगे 'नॉटी बॉय' की लाइव लॉन्चिंग

'नॉटी बॉय' सैटेलाइट की लाइव लॉन्चिंग शाम पांच बजे से इसरो के सोशल मीडिया हैंडल्स यूट्यूब, फेसबुक  और एक्स पर देखी जा सकती है. इसके साथ ही दूरदर्शन पर भी इसकी लाइव लॉन्चिंग का प्रसारण करेगा.

HIGHLIGHTS

  • इसरो आज करेगा नॉटी बॉय सैटेलाइट की लॉन्चिंग
  • शाम 5.35 बजे श्रीहरिकोटा से किया जाएगा प्रक्षेपण
  • मौसम की सटीक जानकारी देने का करेगा काम

Source : News Nation Bureau

isro space INSAT-3DS Space News ISRO Launching ISRO New Launching GSLV rocket Naughty Boy
Advertisment
Advertisment
Advertisment