गुजरात के सांबरकांठा में 14 महीने की बच्ची से रेप के बाद गुजरात के छह जिलों में हालात बिगड़ने और उत्तर भारतीयों खासकर बिहार के लोगों को निशाना बनाए जाने पर सीएम नीतीश कुमार ने वहां के मुख्यमंत्री विजय रूपाणी से बात की है. नीतीश कुमार ने रुपाणी से बात कर गैर गुजरातियों और बिहार के लोगों की सुरक्षा सुनिश्चित करने की मांग की है।
नीतीश कुमार ने कहा, 'मैंने गुजरात के मुख्यमंत्री विजय रूपाणी से बात की है और हम उनके संपर्क में है। वो खुद पूरे हालात पर नजर बनाए हुए हैं। जो लोग रेप जैसे अपराध में शामिल थे उन्हें कड़ी सजा मिलनी चाहिए लेकिन निर्दोष लोगों को निशाना नहीं बनाया जाना चाहिए।'
वहीं दूसरी तरफ गुजरात में हिंसा के बाद खराब होते हालात और हजारों उत्तर भारतीयों के राज्य छोड़ने के बाद सीएम रूपाणी ने कहा है कि रेप के दोषी को गिरफ्तार कर लिया गया है और उसे फास्ट ट्रैक कोर्ट के जरिए कड़ी सजा मिलेगी लेकिन निर्दोष को निशाना बनाए जाने की इजाजत किसी को नहीं दी जा सकती। जो भी लोग इसमें शामिल हैं उनके खिलाफ भी कार्रवाई हो रही है। उन्होंने गुजरातवासियों से अपील इस तरह की प्रतिक्रिया से गुजरात का ही नुकसान होगा।
वहीं दूसरी तरफे रेप के आरोपी के बिहार से होने को लेकर खासतौर पर बिहार के लोगों को निशाना बनाए जाने को लेकर गुजरात के गृह मंत्री प्रदीप सिंह जडेजा ने कहा, बीते चांर पांच दिनों में यूपी और बिहार के लोगों पर हमले हुए हैं और हम आरोपियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई कर रहे हैं। यह हमारी जिम्मेदारी बनती है कि जो भी लोग रोजगार के लिए दूसरे राज्यों से गुजरात आते हैं उन्हें हम सुरक्षा उपलब्ध कराएं। हम केंद्र सरकार के संपर्क में है और जल्द ही इस मामले में केंद्र सरकार को अपनी रिपोर्ट देंगे।
It is our responsibility to provide security to those who come to Gujarat for employment from other states . We are in touch with the Central govt. We have submitted a report to the central govt regarding every incident: Gujarat Home Minister Pradeepsinh Jadeja pic.twitter.com/LLM7QvguYA
— ANI (@ANI) October 8, 2018
उत्तर भारतीयों पर हिंसा और उन्हें गुजरात छोड़ने पर मजबूर करने को लेकर केंद्र की मोदी सरकार ने गुजरात सरकार से रिपोर्ट मांगी है जबकि बिहार में नेता विपक्ष तेजस्वी यादव ने इसके लिए राष्ट्रीय स्वंय संघ को जिम्मेदार बताया है।
क्यों गुजरातियों के निशाने पर आ गए हैं उत्तर भारतीय
28 सितंबर को गुजरात के साबरकांठा में एक 14 महीने की बच्ची से कथित तौर पर बलात्कार का मुख्य आरोपी बिहार का रहने वाला है। आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है लेकिन गुजरात में एक समुदाय ने राज्य में रेप और अपराध के लिए उत्तर भारतीयों को जिम्मेदार मानते हुए उनके खिलाफ हिंसा पर उतर आए।
इस मामले को लेकर गुजरात के पुलिस महानिदेशक शिवानंद झा ने कहा है कि हिंसा और धमकी देने को लेकर अब तक 42 केस दर्ज किए जा चुके हैं और 342 लोगों को गिरफ्तार किया गया है. जांच के बाद और आरोपियों के नाम सामने आने के बाद उनकी भी गिरफ्तारी होगी.
गुजरात पुलिस ने दिया सुरक्षा का भरोसा
गुजरात से हजारों यूपी-बिहार के लोगों के डर और पलायन के बीच पुलिस महानिदेशक शिवानंद झा ने उन्हें सुरक्षा का भरोसा दिया है. पुलिस महानिदेशक ने कहा, 'सभी प्रभावित इलाक़े में गुजरात के स्टेट रिजर्व पुलिस फोर्स (एसआरपी) की 17 कंपनी और एक प्लाटून की तौनाती की गई है. अभी तक 342 लोगों को हिरासत में लिया गया है इसके साथ ही 42 मामले दर्ज़ किए गए हैं. इसके साथ ही अन्य मामलों में जांच चल रही है.'
और पढ़ें: गुजरात में बिहार-यूपी के लोगों पर हमले जारी, 342 गिरफ्तार, ठाकोर समुदाय ने बुलाया बंद
गुजरात के 6 जिले गैर गुजरातियों पर हिंसा से प्रभावित
डीजीपी ने बताया कि गुजरात से बाहरी लोगों पर हिंसा के इन मामलों में कुल 6 जिले प्रभावित हुए हैं. मेहसाणा और साबरकांठा जिले सबसे अधिक प्रभावित हैं. मेहसाणा में 15 केस दर्ज हुए हैं जिसके तहत 89 लोगों को गिरफ्तार किया गया है. साबरकांठा में 11 केस दर्ज हुए हैं जबकि 95 लोगों को गिरफ्तार किया गया है.
डीजीपी के मुताबिक इन दो जिलों के अलावा अहमदाबाद में 7 केस और 73 गिरफ्तारी, गांधीनगर में 3 केस और 27 गिरफ्तारी, अहमदाबाद ग्रामीण में 3 केस और 36 गिरफ्तारी, अरावली में 2 केस और 20 गिरफ्तारी और सुरेंद्रनगर में एक केस और दो गिरफ्तारी हुई है. सोशल मीडिया पर नफरत फैलाने वाली और भड़काऊ पोस्ट करने के आरोप में 6 लोगों को गिरफ्तार किया गया है.
और पढ़ें: गुजरात में रेप के बाद यूपी-बिहार वालों के खिलाफ हिंसा, 342 गिरफ्तार
रविवार को भी उत्तर भारतीयों को बनाया गया निशाना
रविवार को वघोड़िया इंडस्ट्रियल एरिया की दो इंजिनियरिंग कंपनियों में काम कर रहे गैर-गुजरातियों पर कोटांबी और कामरोल गांव के 17 लोगों ने हमला बोल दिया. वहीं न्यू रानिप इलाके से भी झड़प की सूचना सामने आई है. पुलिस माहौल को नियंत्रित करने की कोशिश में जुटी हुई है.
Source : News Nation Bureau