Advertisment

इनकम टैक्स अधिकारियों ने बेनामी संपत्ति मामले में शशिकला से जेल में की पूछताछ

आय कर (इनकम टैक्स) अधिकारियों ने आय से अधिक संपत्ति मामले में गुरुवार को अन्नाद्रमुक की पूर्व नेता वी के शशिकला से यहां परापन्ना अग्रहारा केंद्रीय कारागार में पूछताछ की.

author-image
Vineeta Mandal
एडिट
New Update
इनकम टैक्स अधिकारियों ने बेनामी संपत्ति मामले में शशिकला से जेल में की पूछताछ

अन्नाद्रमुक की पूर्व नेता वी के शशिकला (फोटो-पीटीआई)

आय कर (इनकम टैक्स) अधिकारियों ने आय से अधिक संपत्ति मामले में गुरुवार को अन्नाद्रमुक की पूर्व नेता वी के शशिकला से यहां परापन्ना अग्रहारा केंद्रीय कारागार में पूछताछ की. जेल के सूत्रों ने विस्तार में ना जाते हुए पीटीआई को बताया कि आयकर अधिकारी सुबह 11 बजे जेल पहुंचे और उनसे लंबी पूछताछ की जो देर शाम तक चली. पूर्व मुख्यमंत्री जयललिता की करीबी सहयोगी शशिकला पिछले साल फरवरी से जेल में बंद हैं. सुप्रीम कोर्ट ने बेनामी संपत्ति मामले में यहां की एक विशेष अदालत द्वारा उन्हें दोषी ठहराए जाने के फैसले को बरकरार रखते हुए उन्हें चार साल कैद की सजा सुनाई थी.

Advertisment

दिसंबर 2016 में जयललिता की मौत के बाद अन्नाद्रमुक की बागडोर संभालने वाली शशिकला को बाद में मुख्यमंत्री के पलानीस्वामी नीत धड़े ने पार्टी से हटा दिया था.

Source : News Nation Bureau

sasikala VK Sasikala AIADMK
Advertisment
Advertisment