आयकर विभाग ने शु्क्रवार को एक्सिस बैंक की दिल्ली के कृष्णानगर स्थित शाखा पर छापा मारा है। इस छापे में 12 फर्जी खाते पाए गए हैं।
नोटबंदी के बाद से कई बाद ऐक्सिस बैंक की कई ब्रांच में कालेधन को सफेद करने के मामले सामने आए हैं। आयकर विभाग की ऐक्सिस बैंक के खिलाफ ये कार्रवाई नोएडा में हुई कार्रवाई का ही हिस्सा है।
आयकर विभाग ने पाया है कि इन फर्जी खातों के जरिये कालाधन सफेद करने का काम किया जा रहा था। इन खातों की जांच कर आयकर विभाग पता लगाने की कोशिश करेगा कि कितनी रकम का ट्रांजैक्शन हुआ है।
इनकी जांच के लिये आयकर विभाग से इंफोर्समेंट डायरेक्टरेट भी संपर्क में है और जांच कर रहा है। नोटबंदी के बाद से धांधली करने वाली शाखाओं के बैंक मैनेजर्स के खिलाफ कार्रवाई किये जाने की संभावना है।
Source : News Nation Bureau