Advertisment

जया टीवी के ऑफिस पर इनकम टैक्स विभाग ने मारा छापा

इनकम टैक्स विभाग ने चेन्नई में जया टीवी के कार्यालय और उसके अधिकारियों के यहां छापा मारा। इनकम टैक्स विभाग ने टैक्स चोरी के मामले में ये छापा मारा है।

author-image
pradeep tripathi
एडिट
New Update
जया टीवी के ऑफिस पर इनकम टैक्स विभाग ने मारा छापा
Advertisment

इनकम टैक्स विभाग ने चेन्नई में जया टीवी के कार्यालय और उसके अधिकारियों के यहां छापा मारा है। इनकम टैक्स विभाग का यह छापा टैक्स चोरी और अवैध निवेश मामले में मारा गया है।

विभाग के करीब 10 अधिकारियों ने 'ऑपरेशन क्लीन मनी' के तहत सुबह करीब छह बजे टीवी चैनल के कार्यालय में तलाशी ली। इन अधिकारियों का कहना है कि टैक्स छिपाने की सूचना के आधार पर तलाशी ली जा रही है।

इस चैनल को पूर्व मुख्यमंत्री जे जयललिता ने लॉन्च किया था। इस समय इसका पूरा प्रबंधन जेल में बंद एआईएडीएमके नेता वी के शशिकला और उनके परिवार वाले देख रहे हैं। शशिकला का भतीजा विवेक जयरामन इसके प्रबंधन में हैं।

टैक्स चोरी के अलावा फर्जी कंपनियों और अवैध निवेश की भी आशंका के मद्देनज़र ये छापे मारे गए हैं।

इन छापों में मिडास डिस्टिलरीज़ और जैज़ सिनेमा भी शामिल हैं। ये दोनों कंपनियां जया टीवी से संबंधित लोगों से जुड़ी हैं।

और पढें: पाटीदार आरक्षण पर कांग्रेस की बैठक बेनतीजा

Source : News Nation Bureau

Income Tax Jaya TV
Advertisment
Advertisment