इनकम टैक्स विभाग ने चेन्नई में जया टीवी के कार्यालय और उसके अधिकारियों के यहां छापा मारा है। इनकम टैक्स विभाग का यह छापा टैक्स चोरी और अवैध निवेश मामले में मारा गया है।
विभाग के करीब 10 अधिकारियों ने 'ऑपरेशन क्लीन मनी' के तहत सुबह करीब छह बजे टीवी चैनल के कार्यालय में तलाशी ली। इन अधिकारियों का कहना है कि टैक्स छिपाने की सूचना के आधार पर तलाशी ली जा रही है।
इस चैनल को पूर्व मुख्यमंत्री जे जयललिता ने लॉन्च किया था। इस समय इसका पूरा प्रबंधन जेल में बंद एआईएडीएमके नेता वी के शशिकला और उनके परिवार वाले देख रहे हैं। शशिकला का भतीजा विवेक जयरामन इसके प्रबंधन में हैं।
टैक्स चोरी के अलावा फर्जी कंपनियों और अवैध निवेश की भी आशंका के मद्देनज़र ये छापे मारे गए हैं।
इन छापों में मिडास डिस्टिलरीज़ और जैज़ सिनेमा भी शामिल हैं। ये दोनों कंपनियां जया टीवी से संबंधित लोगों से जुड़ी हैं।
और पढें: पाटीदार आरक्षण पर कांग्रेस की बैठक बेनतीजा
Source : News Nation Bureau