आयकर विभाग ने बेनामी संपत्ति मामले में राष्ट्रीय जनता दल (आरजेडी) प्रमुख लालू प्रसाद यादव के दिल्ली और गुरुग्राम स्थित 22 ठिकानों पर छापेमारी की है।
आयकर विभाग ने एक हजार करोड़ के बेनामी संपत्ति के मामले में छापा मारा है। बताया जा रहा है कि छापे की कार्रवाई सुबह 8.30 बजे के आसपास शुरू की गई, जिसमें 100 से भी अधिक अधिकारी शामिल थे।
आईटी अधिकारियों ने कुछ सरकारी कर्मचारियों के 10 से भी अधिक परिसरों में भी छापे मारे।
आयकर विभाग की यह कार्रवाई बिहार के पूर्व उप मुख्यमंत्री और वरिष्ठ भाजपा नेता सुशील कुमार मोदी द्वारा लगाए गए आरोपों के मद्देनजर की गई है।
मोदी ने लालू प्रसाद और उनके बच्चों -बिहार के उप मुख्यमंत्री तेजस्वी यादव, स्वास्थ्य मंत्री तेज प्रताप यादव और राज्यसभा सांसद मीसा भारती- पर अवैध भूमि सौदों में संलिप्तता का आरोप लगाया है।
बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने सोमवार को कहा था कि अगर राजद प्रमुख और उनके परिवार के खिलाफ कोई पुख्ता सबूत मिलते हैं, तो केंद्र सरकार को मामले में कानूनी कार्रवाई करनी चाहिए।
वहीं राजद ने आरोपों को खारिज करते हुए मोदी को सभी आरोपों की जांच केंद्रीय एजेंसी से कराने की चुनौती दी थी।
I-T dept conducts raids,surveys at 22 locations in Delhi, Gurgaon on charges of #benami land deals worth Rs 1,000 cr involving #LaluPrasad.
— Press Trust of India (@PTI_News) May 16, 2017
CBI रेड: पूर्व वित्त मंत्री पी चिदंबरम बोले, सरकार मेरी आवाज़ बंद करना चाहती है
भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के नेताओं ने इन भूमि सौदों की सीबीआई से जांच कराने की मांग की है।
केंद्रीय कानून मंत्री रवि शंकर प्रसाद ने आरोप लगाया है कि राजद प्रमुख की बेटी मीसा भारती ने ईसी को इन कथित संपत्तियों की जानकारी नहीं दी। प्रसाद ने निर्वाचन आयोग से मीसा के खिलाफ कार्रवाई करने की मांग भी की।
भाजपा नेता ने साथ ही आरोप लगाया कि ये भूमि सौदे उस समय हुए, जब लालू संयुक्त प्रगतिशलील गठबंधन (संप्रग) सरकार में रेल मंत्री थे।
आईटी की छापेमारी के बाद भाजपा नेता सुशील कुमार मोदी ने पटना में मीडिया से कहा कि इस मामले में उनके कथन की पुष्टि हुई।
सुशील मोदी लालू और उनके परिवार पर लगातार बेनामी संपत्तियां होने का आरोप लगाते रहे हैं।
आईपीएल 10 से जुड़ी हर बड़ी खबर के लिए यहां क्लिक करें
HIGHLIGHTS
- लालू यादव और उनके संबंधियों के 22 ठिकानों पर आयकर विभाग का छापा
- 1000 करोड़ के बेनामी संपत्ति के मामले में आयकर विभाग ने की छापेमारी
- पिछले दिनों बीजेपी नेता सुशील कुमार मोदी ने बेनामी संपत्ति का आरोप लगाया था
Source : News Nation Bureau