Advertisment

नंदा देवी: 21 हजार फीट कीऊंचाई पर चल रहा रेस्क्यू ऑपरेशन कामयाब, रंग लाई ITBP जवानों की मेहनत

12 लोगों का एक दल 12 मई को पर्वतारोहण के लिए गया था जिसमें से 8 लोगों की मौत हो गई. इन 8 लोगों के शवों को ढूंढने के लिए ITBP के जवान पिछले एक महीने से रेस्क्यू ऑपरेशन पर थे

author-image
Aditi Sharma
एडिट
New Update
नंदा देवी: 21 हजार फीट कीऊंचाई पर चल रहा रेस्क्यू ऑपरेशन कामयाब, रंग लाई ITBP जवानों की मेहनत

प्रतिकात्मक तस्वीर

Advertisment

पिछले कुछ दिनों से हिमालय की 21 हजार की फीट की ऊंचाई पर पर्वतारोहियों के शवों को तलाने में जुटी ITBP की टीम ने आखिरकार कामयाबी हासिल कर ली है. ITBP की टीम ने 8 में से 7 शवों को ढूंढ निकाला है. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक उन्होंने इनमें से 4 शवों को मंसूरी बेस कैंप भी पहुंचा दिया है जबकि बाकी तीन शवों को लेकर जवान नंदा देवी से नीचे आ रहे हैं.

दरअसल, 12 लोगों का एक दल 12 मई को पर्वतारोहण के लिए गया था जिसमें से 8 लोगों की मौत हो गई. इन 8 लोगों के शवों को ढूंढने के लिए ITBP के जवान पिछले एक महीने से रेस्क्यू ऑपरेशन पर थे जिसमें आखिरकार उन्होंने कामयाबी हासिल कर ली है.

यह भी पढ़ें: भगवान श्रीराम के पैरों के निशान मिले इराक की पहाड़ियों पर, साथ में हैं हनुमानजी भी

जानकारी के मुताबिक पर्वतारोहण के लिए गई 12 लोगों की ये टीम 25 मई तक नंदा देवी बेस कैंप पहुंच गई थी. फिर ये 12 लोग 2 अलग-अलग टीमों में बंट गए. फिर 25 जून को इनमें से एक टीम नंदा देवी से नए रास्ते की खोज में निकल गई और दूसरी टीम हिमालय की एक वर्जिन पीक पर चढ़ने चली गई. हालांकि ये दूसरी टीम 21 हजार की फीट की ऊंचाई पर जाकर हादसे का शिकार हो गई. संपर्क न होने पर पहली टीम ने दूसरी टीम को काफी ढूंढा पर जब वो नही मिली तो बेस कैंप में जानकारी दी गई जिसके बाद उन लोगों को ढूंढने के लिए ऑपरेशन शुरू किया गया. 

यह भी पढ़ें: हिमाचल प्रदेश के कुल्लू में देखते ही देखते ढह गया पहाड़, देखें वीडियो

ITBP के जवानों ने 15 जून से ऑपरेशन शुरू किया था और महज 22 जून तक 7 शवों को ढूंढ निकाला. जो 12 लोग पर्वतारोहन के लिए गए थे उनमे से 8 ब्रिटिश 2 अमेरिकी और एक ऑस्ट्रेलिया के  नादगरिक थी. 

Source : News Nation Bureau

Himalaya nanda-devi Rescue Operation 21000 feet itbp jawan rescue operation nanda devi mountains
Advertisment
Advertisment
Advertisment