अमेरिकी राष्ट्रपति की बेटी इवांका ट्रंप के आगामी भारत दौरे को लेकर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने कहा कि दोनों देशों के बीच सहयोग से लोगों को सहायता मिलेगी, खासकर प्रतिभावान और नए उद्यमियों को फायदा पहुंचेगा।
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने इवांका ट्रंप के ट्वीट को रीट्वीट करते हुए कहा कि हम आपके स्वागत करने के लिए उत्सुक हैं।
नरेन्द्र मोदी ने ट्वीट करते हुए कहा, 'हम आपका (इवांका ट्रंप) स्वागत करने को लेकर उत्सुक हैं। भारत और अमेरिका के नजदीकी आर्थिक सहयोग हमारे लोगों, खास प्रतिभावान और नए उद्यमियों को फायदा पहुंचेगा।'
इससे पहले इवांका ट्रंप ने ट्वीट करते हुए कहा था, 'मैं दो सप्ताह के बाद भारत में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के साथ जीईएस2017 कार्यक्रम में कई उल्लेखनीय उद्यमियों से मिलने के लिए उत्साहित हूं।'
गौरतलब है कि इवांका ट्रंप 28 से 30 नवंबर के बीच हैदराबाद में होने वाली वैश्विक उद्यमिता सम्मेलन (जीईएस2017) के पूरे सत्र में भाग लेने वाली है। इवांका ट्रंप अमेरिका में डोनाल्ड ट्रंप सरकार में सलाहकार भी हैं।
और पढ़ें: भारत, अमेरिका, जापान और ऑस्ट्रेलिया के रणनीतिक मंच पर आने की फ्रांस ने जताई इच्छा
Source : News Nation Bureau