Advertisment

Elections: पवन कल्याण ने जीता चुनाव तो इस नेता को बदलना पड़ा अपना नाम, लगाई थी ये अनोखी शर्त

आंध्रप्रदेश के वाईएसआरसीपी नेता मुद्रगदा पद्मनाभम ने अब अपना नाम बदल लिया है. दरअसल, उन्होंने विधानसभा चुनावों के दौरान शर्त लगाई थी कि पवन कल्याण अगर चुनाव जीतते हैं तो वे अपना नाम बदल लेंगे. अब उन्होंने अपना नाम बदल लिया है.

author-image
Publive Team
New Update
Mudragada Padmanabham

Mudragada Padmanabham ( Photo Credit : Social Media)

Advertisment

Mudragada Padmanabha: ऐसा नहीं हुआ तो मैं अपना नाम बदल दूंगा…ऐसा कहते तो आपने बहुत लोगों को सुना होगा पर करते किसी को नहीं देखा होगा. लोग तैश में बड़बोले बयान दे देते हैं. पर आज हम आपको एक ऐसी कहानी सुनाने जा रहे हैं, जहां एक नेता ने पहले तो नाम बदलने की शर्त रखी और अब शर्त हार गए तो उन्होंने सच में अपना नाम बदल लिया. यह नेता जी आंध्रप्रदेश के हैं. आंध्रप्रदेश के यह नेता जी पूर्व सत्तारूढ़ दल वाईएसआरसीपी के सदस्य हैं. आइये जानते हैं आखिर कौन हैं वो नेता, जिन्होंने अपना नाम बदल लिया और आखिर वे कौन सी शर्त हारें हैं…  

युवजन श्रमिक रायथू कांग्रेस पार्टी (वाईएसआरसीपी) के नेता मुद्रगड़ा पद्मनाभम ने हाल में हुए विधानसभा चुनाव के दौरान कहा था कि अगर जनसेना पार्टी प्रमुख पवन कल्याण चुनाव में जीत दर्ज हासिल करते हैं तो वे अपना नाम बदल देंगे. चुनाव के नतीजे आए तो पवन कल्याण ने जीत दर्ज की. अब अपने शर्त के अनुसार, उन्होंने अपना नाम बदल लिया है. मुद्रगड़ा पद्मनाभम अब पद्मनाभ रेड्डी हो गए हैं. उन्होंने आधिकारिक रूप से अपना नाम बदला है. बता दें, पवन कल्याण ने आंध्रे प्रदेश की पिथापुरम विधानसभा सीट से जीत दर्ज की है. यहां से पवन कल्याण के सामने वाईएसआरसीपी की वेंगा गीथा विश्वनाथ खड़ी थी, जिन्हें हार का सामना करना पड़ा.

यह भी पढ़ें : दिल्ली में भी दस्तक देने वाला है मानसून, अब लोगों को जल्द मिलेगी गर्मी से राहत

ऐसा रहा आंध्रप्रदेश विधानसभा-लोकसभा चुनाव का रिजल्ट
गौरतलब है कि आंध्रप्रदेश में विधानसभा चुनाव और लोकसभा चुनाव साथ हुए थे. पवन कल्याण जनसेना पार्टी के प्रमुख हैं. उन्होंने भाजपा और टीडीपी के साथ मिलकर एनडीए के बैनर तले चुनाव लड़ा था. विधानसभा और राज्यसभा चुनावों में एनडीए ने भारी जीत दर्ज की और सत्तारूढ़ दल वाइएसआरसीपी को सत्ता से बेदखल कर दिया. ऐसा है रिजल्ट…

publive-image

पद्मनाभ रेड्डी ने यह शिकायत भी की
इन सबके बीच, पद्मनाभ ने जनसेना प्रमुख के प्रशंसकों की शिकायत की. उन्होंने कहा कि पवन कल्याण के प्रशंसक उनके साथ दुर्व्यवहार कर रहे हैं. रेड्डी ने कहा कि उनके प्रशंसक उन्हें अपशब्द कह रहे हैं. यह सब सही नहीं है. ऐसा व्यवहार किसी से साथ नहीं करना चाहिए. बता दें, पद्मनाभ रेड्डी चुनाव से कुछ समय पहले ही वाईएसआरसीपी के साथ आए थे. 

यह भी पढ़ें- Delhi Water Crisis: दिन-पर-दिन विकराल होती जा रही पानी की समस्या, अनशन पर बैठीं आतिशी, पढ़ें- अबतक क्या हुआ?

Source : News Nation Bureau

Andhra Pradesh Pawan Kalyan Jagan Mohan Reddy jana sena party YSRCP politician name change YSRCP Leader name change Mudragada Padmanabham Padmanabha Reddy
Advertisment
Advertisment
Advertisment