जगदंबिका पाल को आचार संहिता मामले में 1 महीने की जेल, 100 रुपये लगा जुर्माना

बीजेपी के सांसद जगदंबिका पाल को साल 2014 लोकसभा चुनावों के दौरान आचार संहिता (एमसीसी) के उल्लंघन मामले में 1 महीने की जेल की सज़ा सुनाई गई है।

author-image
Shivani Bansal
एडिट
New Update
जगदंबिका पाल को आचार संहिता मामले में 1 महीने की जेल, 100 रुपये लगा जुर्माना

जगदंबिका पाल को आचार संहिता मामले में 1 महीने की जेल, 100 रु जुर्माना (फाइल फोटो)

Advertisment

बीजेपी के सांसद जगदंबिका पाल को साल 2014 लोकसभा चुनावों के दौरान आचार संहिता (एमसीसी) के उल्लंघन मामले में 1 महीने की जेल की सज़ा सुनाई गई है। हालांकि इसके तुरंत बाद ही सासंद को अदालत ने जमानत पर रिहा कर दिया है।

जगदंबिका पाल पर 2014 चुनावों के दौरान बांसी में एक रैली के दौरान नियमों के मुताबिक तय वाहनों की संख्या से ज़्यादा ले जाने का आरोप था। उस वक्त के एसडीएम ने पाल के खिलाफ बांसी कोतवाली में मामला दर्ज कराया था।

मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट संजय चौधरी ने यह फैसला कल सुनाया था। यह जानकारी अतिरिक्त अभियोजन अधिकारी केशव पांडे ने दी।

फर्रुखाबाद समेत कई जगहों पर बाबा के आश्रम पर पुलिस का छापा, करीब 100 महिलाओं को छुड़ाया गया

उन्होंने बताया कि मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट ने इसके साथ ही 100 रुपये का जुर्माना भी लगाया। इसके साथ ही उन्होंने बताया कि इसके तुरंत बाद ही सांसद को अदालत ने जमानत पर बरी कर दिया। 

बता दें कि जगदंबिका पाल उत्तर प्रदेश के डुमरियागंज से बीजेपी के सांसद है। उन्होंने साल 2014 में लोकसभा चुनावों से पहले 7 मार्च को कांग्रेस छोड़ 19 मार्च को ही बीजेपी को ज्वाइन कर लिया था।

यह भी पढ़ें: WATCH: विराट और अनुष्का मुंबई के लिए हुए रवाना, रिसेप्शन में शामिल होंगे खेल और बॉलीवुड जगत के सितारे

कारोबार से जुड़ी ख़बरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें 

Source : News Nation Bureau

BJP Jagdambika Pal
Advertisment
Advertisment
Advertisment