Advertisment

जयराम ठाकुर: कड़ी मेहनत और पार्टी के प्रति समर्पण से आज बने हिमाचल के सीएम

पांच बार के विधायक जयराम ठाकुर को जमीन से जुड़े हुए नेता के तौर पर पहचाना जाता है।

author-image
vineet kumar1
एडिट
New Update
जयराम ठाकुर: कड़ी मेहनत और पार्टी के प्रति समर्पण से आज बने हिमाचल के सीएम

जयराम ठाकुर (फाइल फोटो)

Advertisment

जयराम ठाकुर ने बुधवार को हिमाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री पद की शपथ ली। पांच बार के विधायक जयराम ठाकुर को जमीन से जुड़े हुए नेता के तौर पर पहचाना जाता है।

चुनाव प्रचार के दौरान बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह ने सार्वजनिक रूप से लोगों से कहा था कि बीजेपी की जीत के बाद जयराम ठाकुर को बड़ा पद मिलेगा।

विधानसभा चुनाव में प्रेम कुमार धूमल की आश्चर्यजनक हार के बाद उनके मुख्यमंत्री बनने का रास्ता भी लगभग साफ हो गया।

जयराम ठाकुर हिमाचल के पहले मुख्यमंत्री हैं जो मंडी जिले से चुनकर आए हैं। जयराम ठाकुर का जन्म 6 जनवरी 1965 को मंडी के सिराज क्षेत्र स्थित थुनाग के पास टांडी गांव में हुआ था। इनके माता-पिता खेतिहर मजदूर थे।

जयराम ने अपनी प्रारम्भिक पढ़ाई गांव में ही पूरी करने के बाद पास के ही एक गांव के स्कूल से दसवीं पास किया। कॉलेज में एडमिशन लेने से पहले उन्हें दो साल खाली बैठना पड़ा था।

यह भी पढ़ें: जयराम ठाकुर बने हिमाचल के 13वें मुख्यमंत्री, दो मंत्रियों ने ली संस्‍कृत में शपथ

बताया जाता है कि जयराम दिन भर काम करते और शाम को क्लास के लिए जाते थे। बाद में वह आरएसएस के स्टूडेंट विंग एबीवीपी से जुड़ गए।

जयराम ठाकुर छात्र जीवन में ही विद्यार्थी परिषद से जुड़े, जिसके बाद वह भारतीय जनता युवा मोर्चा (भाजयुमो) के सदस्य बन गए। जिसके बाद राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (आरएसएस) से जुड़ गए।

इसके अलावा 2009 से 2013 के बीच ठाकुर ने बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष के रुप में पार्टी का नेतृत्व किया और विधानसभा चुनाव में पहली बार पूर्ण बहुमत हासिल किया।

जयराम ठाकुर ने अपना पहला चुनाव 1998 में जीता था।

और पढ़ें: पाक में जाधव की पत्नी की चूड़ियां और बिंदी उतरवाना बेइज्जती: भारत

Source : News Nation Bureau

Oath Taking Ceremony Jairam Thakur cm of himachal pradesh
Advertisment
Advertisment
Advertisment