जैसलमेर के ग्रामीण इलाकों में आया तेज रेतीला तूफान, ग्रामीणों को बारिश का इंतजार

राजस्थान के जैसलमेर जिले में बुधवार के बाद मौसम ने अचानक से करवट ले ली. धूल के गुबार से पूरा आसमान ढक गया. हालांकि मौसम विभाग ने इसे लेकर पूर्व में फॉरकास्ट किया था, लेकिन दोपहर बाद मौसम में आए अचानक परिवर्तन से जनजीवन प्रभावित दिखा.

author-image
Yogendra Mishra
एडिट
New Update
New Project  5

जैसलमेर में आया रेतीला तूफान।( Photo Credit : फाइल फोटो)

Advertisment

राजस्थान के जैसलमेर जिले में बुधवार के बाद मौसम ने अचानक से करवट ले ली. धूल के गुबार से पूरा आसमान ढक गया. हालांकि मौसम विभाग ने इसे लेकर पूर्व में फॉरकास्ट किया था, लेकिन दोपहर बाद मौसम में आए अचानक परिवर्तन से जनजीवन प्रभावित दिखा.

राजस्थान का पश्चिमि इलाका बारिश के लिए तरस रहा है. राजस्थान के लोगों को मौसम का अलग-अलग मिजाज देखने को मिल रहा है. पूरे इलाके में मानसून सक्रिय हुए करीब 40 दिन हो चुके हैं. लेकिन अभी तक पूरे क्षेत्र में एक समान जोरदार बारिश कहीं भी नहीं हुई है. छितराई हुई बारिश किसानों को निराश कर रही है. बुधवार की शाम जोरदार रेतीले बवंडर के बाद मौसम सुहावना हो गया. वहीं जोधपुर व जालोर जिले के कुछ हिस्सों में कहीं हल्की तो कहीं मध्यम बारिश रिकॉर्ड हुई.

सीएम अशोक गहलोत समर्थक विधायकों को एक होटल में ठहराने के बाद सीमावर्ती जैसलमेर सुर्खियों में है. जैसलमेर में दिनभर की उमस भरी भीषण गर्मी के बाद शाम को मौसम में बदलावा आया और रेतीले बवंडर ने जिले के अधिकास हिस्से को अपने आगोश में ले लिया. रेतीले बवंडर के कारण हर और धूल ही धूल देखने को मिली.

Source : News Nation Bureau

Rajasthan News rajasthan news in hindi Sand Storm
Advertisment
Advertisment
Advertisment