पाकिस्तान समर्थित आतंकवादी समूह 22 दिसंबर को रामलीला मैदान में होने वाली रैली में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को निशाना बना सकते हैं. इस संबंध में खुफिया एजेंसियों ने विशेष सुरक्षा समूह और दिल्ली पुलिस को सूचित किया है. प्रधानमंत्री मोदी रविवार को दिल्ली के रामलीला मैदान में केंद्र सरकार द्वारा अनधिकृत कॉलोनियों को नियमित करने के मुद्दे पर भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) द्वारा आयोजित एक मेगा रैली को संबोधित करेंगे. एजेंसियों ने सुरक्षा-प्रतिष्ठानों को उपयुक्त सुरक्षा व्यवस्था के साथ ही भीड़ को नियंत्रित करने के लिए भी अलर्ट कर दिया है.
यह भी पढ़ेंः ममता बनर्जी बोलीं- हिंसक प्रदर्शन में BJP के कार्यकर्ता शामिल, लुंगी पहनकर कर रहे थे...
ब्लू बुक के सुरक्षा नियमों को अक्षरशः लागू करने का अलर्ट
केंद्रीय एजेंसियों ने सुरक्षा-व्यवस्था चुस्त कर दी है और प्रधानमंत्री की सुरक्षा के लिए ब्लू बुक में निहित निर्देशों को पूरी तरह से लागू करने के लिए सुरक्षा प्रतिष्ठानों को निर्देश दिए हैं. एजेंसियों ने कहा कि उनके पास ताजा जानकारी है कि रामलीला मैदान में प्रधानमंत्री को निशाना बनाने के लिए देश में आतंकी संगठन जैश-ए-मोहम्मद के गुर्गों को जुटाया गया है, जहां भारी संख्या में मीडियाकर्मी के मौजूद रहने की भी उम्मीद है.
दिल्ली पुलिस और एसपीजी पर सुरक्षा का दारोमदार
रामलीला मैदान में सुरक्षा की जिम्मेदारी विशेष सुरक्षा समूह (एसपीजी) और दिल्ली पुलिस संभालेंगे. निर्धारित रैली में राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (राजग) के मुख्यमंत्री और कैबिनेट मंत्री भी मोदी के साथ मौजूद रहेंगे. एजेंसियों ने यह भी कहा है, 'ब्लू बुक के अध्याय 10 में निहित दिशानिर्देशों में शीर्षक 'लोकतांत्रिक राजनीति में सुरक्षा व्यवस्था' का पालन किया जा सकता है, ताकि कठोर और अव्यावहारिक उपायों से बचा जा सके.'
यह भी पढ़ेंः IPL Auction 2020: जोधपुर के रवि विश्नोई के लिए किंग्स 11 पंजाब ने खर्च किए 2 करोड़ रुपये, परिवार में जश्न
इन फैसलों पर खफा है आतंकी
एजेंसियों ने पिछले दिनों भारत द्वारा लिए गए बड़े फैसलों पर ध्यान केंद्रित किया है, जिनमें नागरिकता संशोधन अधिनियम (12 दिसंबर), राम जन्मभूमि का फैसला (नौ नवंबर), अनुच्छेद 370 को निरस्त करना (पांच अगस्त) शामिल हैं. इसके अलावा एजेंसियों ने भारतीय वायुसेना द्वारा पाकिस्तान में की गई एयर स्ट्राइक का उदाहरण देते हुए खतरे के परिदृश्य में नए आयाम जोड़े हैं.
यह भी पढ़ेंः CM नीतीश कुमार का बड़ा बयान, बिहार में लागू नहीं होगा NRC
आईएसआई दे रही आतंकियों को मदद
एजेंसियों ने कहा, 'इस तरह की परिस्थिति में पाकिस्तानी आतंकवादी समूहों द्वारा प्रतिशोध की कार्रवाई से इंकार नहीं किया जा सकता है.' एजेंसियों ने कहा कि पाकिस्तान की इंटर-सर्विसिस इंटेलिजेंस (आईएसआई) आतंकी समूहों को लगातार ढांचागत और अन्य वित्तीय सहायता प्रदान कर रही है. राष्ट्रीय जांच एजेंसी (एनआईए) को अक्टूबर 2019 में लश्कर-ए-तैयबा का पत्र भी मिला था, जिसमें जम्मू एवं कश्मीर में भारतीय सशस्त्र बलों द्वारा कथित ज्यादतियों का बदला लेने के लिए प्रधानमंत्री सहित देश के गणमान्य लोगों को लक्षित करने की धमकी दी गई थी.
यह भी पढ़ेंः उन्नाव रेप केस : कुलदीप सिंह सेंगर को उम्रकैद की सजा, 25 लाख रुपये जुर्माना | जब तक सांस चलेगी तब तक...
पहले भी दी गई पीएम को धमकी
इसी तरह सितंबर 2019 में जैश-ए-मोहम्मद के शम्शे वानी द्वारा लिखित एक अन्य धमकी भरे पत्र में यह दावा किया गया था कि जम्मू एवं कश्मीर में अनुच्छेद 370 को निरस्त करने के लिए प्रधानमंत्री, गृहमंत्री और राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार को लक्षित करके बदला लिया जाएगा. यही नहीं इससे पहले जुलाई 2019, मई 2019, मार्च 2019 और फरवरी 2019 में भी विभिन्न आतंकवादी समूहों द्वारा भारत के शीर्ष नेताओं सहित कई जगहों पर आतंकी हमलों की चेतावनी भी दी जा चुकी है.
HIGHLIGHTS
- खुफिया एजेंसियों ने विशेष सुरक्षा समूह और दिल्ली पुलिस को सूचित किया.
- रामलीला मैदान में प्रधानमंत्री को निशाना बनाने की साजिश रती जा रही है.
- आईएसआई ने आतंकी संगठन जैश-ए-मोहम्मद के गुर्गों को जुटाने को कहा.
Source : News Nation Bureau