Advertisment

जयवीर शेरगिल ने बीजेपी पर साधा निशाना, बोले- बीते 5 वर्षों में बैंक धोखाधड़ी के 27125 मामले

कांग्रेस (Congress) ने मंगलवार को कहा कि बीते पांच वर्षों के दौरान 1.74 लाख करोड़ रुपये के बैंक धोखाधड़ी (Bank fraud) के करीब 27,125 मामले हुए हैं.

author-image
Deepak Pandey
एडिट
New Update
जयवीर शेरगिल ने बीजेपी पर साधा निशाना, बोले- बीते 5 वर्षों में बैंक धोखाधड़ी के 27125 मामले

कांग्रेस प्रवक्ता जयवीर शेरगिल (IANS)

Advertisment

कांग्रेस (Congress) ने मंगलवार को कहा कि बीते पांच वर्षों के दौरान 1.74 लाख करोड़ रुपये के बैंक धोखाधड़ी (Bank fraud) के करीब 27,125 मामले हुए हैं. इसके साथ ही पार्टी ने भाजपा सरकार (BJP) से डूबती अर्थव्यवस्था को बचाने के लिए कदम उठाने की मांग की.

कांग्रेस प्रवक्ता ने RTI के जरिये किया खुलासा

पार्टी मुख्यालय में एक संवाददाता सम्मेलन को संबोधित करते हुए, कांग्रेस प्रवक्ता जयवीर शेरगिल (Jaiveer shergill) ने कहा, "आरटीआई (RTI) के जरिए पता चला कि बीते एक वर्ष में 71,500 करोड़ रुपये के बैंक धोखाधड़ी के 6,800 मामले हुए हैं." शेरगिल ने कहा कि 2017-18 में बैंक धोखाधड़ी के कुल 5,916 मामले थे.

BJP को सच्चाई स्वीकार करने की जरूरत

उन्होंने कहा कि भाजपा सरकार (BJP Government) को दोष मढ़ने के स्थान पर सच्चाई स्वीकार करने की जरूरत है. उन्होंने यह भी कहा कि 2013-14 से 2018-19 तक बीते पांच वर्षों में, 1.74 लाख करोड़ रुपये की बैंक धोखाधड़ी के 27,125 मामले सामने आए. भाजपा पर निशाना साधते हुए कांग्रेस नेता ने कहा, "भाजपा को डूबती हुई अर्थव्यवस्था को बचाने के लिए अपनी चुनावी जीत की खुशी से बाहर निकलना चाहिए."

यह भी पढ़ें ः अमरनाथ यात्रा के खत्म होते ही जम्मू-कश्मीर में चुनाव कार्यक्रम की होगी घोषणा: चुनाव आयोग

शेरगिल ने भाजपा सरकार पर 'विलफुल डिफॉल्टर्स' (Willful defaulters) के नामों का खुलासा नहीं करने का आरोप लगाया और कहा, "सर्वोच्च न्यायालय ने 2015 में आरबीआई और सरकार को 'विलफुल डिफॉल्टर्स' के नामों को सार्वजनिक करने को कहा था." उन्होंने कहा, "लेकिन नाम अभी तक सार्वजनिक नहीं किए गए हैं. भाजपा इन नामों को क्यों छिपा रही है."

HIGHLIGHTS

  • 2017-18 में बैंक धोखाधड़ी के कुल 5,916 मामले थेः जयवीर शेरगिल
  • बीजेपी को दोष मढ़ने के स्थान पर सच्चाई स्वीकार करने की जरूरत है
  • कोर्ट ने 2015 में 'विलफुल डिफॉल्टर्स' के नामों को सार्वजनिक करने को कहा था
BJP Jaiveer Shergill BJP Government rti Bank Fraud willful defaulters Congress Spokesperson Jaiveer Shergill congress target BJP
Advertisment
Advertisment