जामिया मिलिया इस्लामिया की साइट हैक कर लिखा-हैप्पी बर्थडे पूजा, योर लव

दिल्ली के जामिया मिलिया इस्लामिया विश्वविद्यालय की अधिकारिक वेबसाइट को मंगलवार आधी रात हैक कर लिया गया।

author-image
Aditi Singh
एडिट
New Update
जामिया मिलिया इस्लामिया की साइट हैक कर लिखा-हैप्पी बर्थडे पूजा, योर लव
Advertisment

दिल्ली के जामिया मिलिया इस्लामिया विश्वविद्यालय की अधिकारिक वेबसाइट को मंगलवार आधी रात हैक कर लिया गया।

जामिया मिलिया इस्लामिया विश्वविद्यालय की अधिकारिक वेबसाइट के होम पेज पर ब्लैक बैकग्राउंड पर 'हेप्पी बर्थ-डे पूजा' लिखा था। नीचे लिखा था योर लव।

अभी किसी हैकर ने इसकी जिम्मेदारी नहीं ली है। विश्वविद्यालय की ओर से भी इस पर कोई बयान नहीं आया है। हालांकि वेबसाइट को सुबह करीब साढ़े सात बजे रिकवर कर लिया गया है।

इससे पहले भी जम्मू-कश्मीर विश्वविद्यालय, कई मंत्रालयों की वेबसाइट हैक हो चुकी है। अभी पिछले माह ही सुप्रीम कोर्ट की वेबसाइट को भी हैक कर लिया गया था। हालांकि किसी को बर्थडे विश करने के लिए ही वेबसाइट को हैक करने का यह पहला मामला है।

ट्विटर पर इस हैकिंग के मजे लिये जा रहे हैं। 

साहिल मुरली मेंघनी ने ट्वीट किया, 'तुम्हारे लिए मैं चांद तारे तोड़ लाऊंगा, ये सब बीते ज़माने की बातें हो गईं। अब मिलिए नए ज़माने के आशिकों से।'

मिहिर पांड्या ने ट्वीट किया, 'क्योंकि दिल्ली में आधी लड़कियों का नाम पूजा होता है और बाकी आधी का नेहा।'

इसे भी पढ़ें: किशनगंगा प्रोजेक्ट के उदघाटन से भड़का पाकिस्तान, विश्व बैंक में की शिकायत

Source : News Nation Bureau

Website Jamia Millia Islamia University
Advertisment
Advertisment
Advertisment