जम्मू एवं कश्मीर के राजौरी जिले में नियंत्रण रेखा पर शनिवार को संघर्ष विराम उल्लंघन के दौरान पाकिस्तान की ओर से की गई फायरिंग में भारतीय सेना का एक जवान शहीद हो गया वहीं सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) के दो कर्मी घायल हो गए. एक रक्षा अधिकारी ने इस बात की जानकारी दी.
रक्षा मंत्रालय के प्रवक्ता लेफ्टिनेंट कर्नल देवेंद्र आनंद ने कहा, 'पाकिस्तानी सेना ने सुबह करीब 9.30 बजे के करीब सुंदरबनी में संघर्षविराम का उल्लंघन किया. पाकिस्तानी गोलीबारी का हमारे जवानों ने माकूल जवाब दिया.'
आनंद ने कहा, 'गोलीबारी में जवान वरुण कट्टल शहीद हो गया. वहीं बीएसएफ के दो कर्मी घायल हो गए. घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है.'
और पढ़ें: जम्मू-कश्मीर: पुलवामा में सुरक्षाबलों-आतंकवादियों के बीच मुठभेड़, जवानों ने दो आतंकियों को ढेर किया
इससे पहले पुलवामा जिले में शनिवार सुबह सेना और आतंकियों के बीच मुठभेड़ हुई जिसमें सेना के जवानों ने दो आतंकवादियों को मार गिराया. घटनास्थल से भारी मात्रा में हथियार भी बरामद हुए हैं.
पुलिस ने कहा कि तेक्किन गांव में उनकी मौजूदगी की सूचना मिलने के बाद सुरक्षा बलों ने इलाके के घेर लिया और तलाशी अभियान शुरू किया, जिससे बौखलाए आतंकियों ने सुरक्षा बलों पर गोलीबारी शुरू कर दी.
और पढ़ें: छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव : पहले चरण का चुनाव प्रचार खत्म, पोलिंग पार्टियां रवाना
दोनों आतंकियों को इस मुठभेड़ में मार गिराया गया. उनकी पहचान की अभी नहीं हो पाई है.
(IANS इनपुटस के साथ)
Source : News Nation Bureau