जम्मू-कश्मीर : पाकिस्तान ने तोड़ा सीजफायर, 1 जवान शहीद, दो घायल

रक्षा मंत्रालय के प्रवक्ता लेफ्टिनेंट कर्नल देवेंद्र आनंद ने कहा, 'पाकिस्तानी सेना ने सुबह करीब 9.30 बजे के करीब सुंदरबनी में संघर्षविराम का उल्लंघन किया. पाकिस्तानी गोलीबारी का हमारे जवानों ने माकूल जवाब दिया.'

author-image
vineet kumar1
एडिट
New Update
जम्मू-कश्मीर : पाकिस्तान ने तोड़ा सीजफायर, 1 जवान शहीद, दो घायल

जम्मू-कश्मीर : पाकिस्तान ने तोड़ा सीजफायर, 1 जवान शहीद, दो घायल

Advertisment

जम्मू एवं कश्मीर के राजौरी जिले में नियंत्रण रेखा पर शनिवार को संघर्ष विराम उल्लंघन के दौरान पाकिस्तान की ओर से की गई फायरिंग में भारतीय सेना का एक जवान शहीद हो गया वहीं सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) के दो कर्मी घायल हो गए. एक रक्षा अधिकारी ने इस बात की जानकारी दी.

रक्षा मंत्रालय के प्रवक्ता लेफ्टिनेंट कर्नल देवेंद्र आनंद ने कहा, 'पाकिस्तानी सेना ने सुबह करीब 9.30 बजे के करीब सुंदरबनी में संघर्षविराम का उल्लंघन किया. पाकिस्तानी गोलीबारी का हमारे जवानों ने माकूल जवाब दिया.'

आनंद ने कहा, 'गोलीबारी में जवान वरुण कट्टल शहीद हो गया. वहीं बीएसएफ के दो कर्मी घायल हो गए. घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है.'

और पढ़ें: जम्मू-कश्मीर: पुलवामा में सुरक्षाबलों-आतंकवादियों के बीच मुठभेड़, जवानों ने दो आतंकियों को ढेर किया

इससे पहले पुलवामा जिले में शनिवार सुबह सेना और आतंकियों के बीच मुठभेड़ हुई जिसमें सेना के जवानों ने दो आतंकवादियों को मार गिराया. घटनास्थल से भारी मात्रा में हथियार भी बरामद हुए हैं.

पुलिस ने कहा कि तेक्किन गांव में उनकी मौजूदगी की सूचना मिलने के बाद सुरक्षा बलों ने इलाके के घेर लिया और तलाशी अभियान शुरू किया, जिससे बौखलाए आतंकियों ने सुरक्षा बलों पर गोलीबारी शुरू कर दी.

और पढ़ें: छत्‍तीसगढ़ विधानसभा चुनाव : पहले चरण का चुनाव प्रचार खत्‍म, पोलिंग पार्टियां रवाना

दोनों आतंकियों को इस मुठभेड़ में मार गिराया गया. उनकी पहचान की अभी नहीं हो पाई है.

(IANS इनपुटस के साथ)

Source : News Nation Bureau

pakistan kashmir यात्रा News Jawan jammu army Ceasefire latest Violation martyred Sunderbani sector
Advertisment
Advertisment
Advertisment