जम्मू-कश्मीर में बड़ी कार्रवाई, सोपोर में लश्कर-ए-तैयबा के 8 आतंकवादी गिरफ्तार

जम्मू-कश्मीर में दहशतगर्दों के खिलाफ बड़ी कार्रवाई की गई है. सोपोर में लश्कर-ए-तैयबा के 8 आतंकवादियों को धर दबोचा गया है.

author-image
nitu pandey
एडिट
New Update
जम्मू-कश्मीर में बड़ी कार्रवाई, सोपोर में लश्कर-ए-तैयबा के 8 आतंकवादी गिरफ्तार

प्रतिकात्मक फोटो

Advertisment

जम्मू-कश्मीर में दहशतगर्दों के खिलाफ बड़ी कार्रवाई की गई है. सोपोर में लश्कर-ए-तैयबा के 8 आतंकवादियों को धर दबोचा गया है. मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो आतंकवादी दुकान खोलने वालों को धमकी दे रहे थे. वो दुकानदारों को दुकान नहीं खोलने के लिए कह रहे थे. इस दौरान उन्हें पकड़ा गया.

बता दें कि सोपोर जिले के डंगरपोरा इलाके में शनिवार को आतंकवादियों द्वारा एक बच्ची समेत चार लोग घायल हो गए थे. माना जा रहा है कि इस घटना में इन आतंकवादियों का हाथ है. फिलहाल पुलिस इन्हें अपने साथ लेकर गई है, ताकि पूछताछ की जा सके.

इसे भी पढ़ें:कल्याण सिंह ने अपनाया अब तेवर रूख, 'राम मंदिर पर कौन साथ कौन खिलाफ...पार्टियां अपनी स्थिति साफ करें'

इधर, इंटेलीजेंस ब्यूरो द्वारा जुटाई गई हालिया खुफिया जानकारी के मुताबिक लश्कर-ए-तैयबा कश्मीर में आतंकी हमले की साजिश रच रहा है. इसके तहत राज्य के प्रमुख स्थानों पर आतंकी हमलों को अंजाम देने के लिए लश्कर-ए-तैयबा के चार आतंकी जम्मू-कश्मीर में सीमा पार से घुसपैठ करने में भी सफल रहे हैं. इन आतंकियों के निशाने पर भारतीय सेना के कैंप और सैन्य ठिकाने शामिल हैं. 

और पढ़ें:बलूचिस्तान के मुुद्दे पर बेनकाब हुआ Pakistan, Switzerland में बलोच लोगों ने पाकिस्तान के विरोध में लगाए पोस्टर्स- बैनर्स

आईबी ने पहले भी आशंका जताई थी कि पाकिस्तान कश्मीर मसले पर बौखलाहट में आतंकी संगठनों के साथ मिलकर जम्मू-कश्मीर समेत राजस्थान और देश के अन्य स्थानों पर बड़े आतंकी हमलों को अंजाम देने की योजना पर काम कर रहा है.

terrorist-attack indian-army Jammu and Kashmir Lashkar
Advertisment
Advertisment
Advertisment