देश के राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार अजित डोवाल ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को सर्जिकल स्ट्राइक 2 के बाद के हालात से अवगत कराया है. इस समय प्रधानमंत्री के आवास पर हाई लेवल बैठक चल रही है. बैठक में सर्जिकल स्ट्राइक और उसके बाद पैदा हुई स्थिति पर चर्चा की जा रही है. बैठक में पाकिस्तान की ओर से प्रतिरोध की कोशिश और उसकी क्षमता पर भी चर्चा की जा रही है.
बैठक में राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार अजित डोवाल प्रधानमंत्री को पूरे घटनाक्रम से अवगत करा रहे हैं. प्रधानमंत्री को बताया गया कि पाकिस्तान से सटे सारे एयरपोर्ट पर रनवे को खाली रखने को कहा गया है.
ये भी पढ़ें: भारत में सभी रनवे अलर्ट पर, पाकिस्तान ने भी बंद किए 5 एयरपोर्ट
प्रधानमंत्री को यह भी जानकारी दी गई कि कैसे बुधवार को सुबह पाकिस्तान के विमानों ने एलओसी का उल्लंघन किया और कैसे एक विमान को मार गिराया गया. लेह, जम्मू कश्मीर, अमृतसर, चंडीगढ़ एयरपोर्ट पर अगले आदेश तक यात्री सुविधाओं को बंद करने को कहा गया है. सारे फॉरवर्ड एयरबेस को हाई अलर्ट पर रहने को कहा गया है और इस वक्त एयरफोर्स के हेडक्वार्टर में बैठक चल रही है.
तनाव के मद्देनजर विश्व प्रसिद्ध इमारत ताजमहल की चौकसी बढ़ा दी गई है. ताजमहल का इनर सर्किल CISF के हवाले रहता है. बाहर से सिविल पुलिस ने निगरानी बढ़ा दी है.
Source : News Nation Bureau