जम्मू-कश्मीर के कुपवाड़ा जिले में भारतीय सेना और आतंकवादियों के बीच शुक्रवार की सुबह एनकाउंटर हुआ था जिसमें एक जवान शहीद हो गया। एक पुलिस अधिकारी ने बताया कि कुपवाड़ा जिले के हंदवाड़ा इलाके में आतंकियों के छुपे होने की खबर मिलने के बाद सैनिकों ने कचलू गांव में सर्च ऑपरेशन शुरू किया।
पुलिस अधिकारी ने बताया कि जब सैनिक सर्च ऑपरेशन कर रहे थे तभी आतंकियों ने सैनिकों पर गोलीबारी शुरू कर दी। जवाब में भारतीय सैनिकों ने भी ताबड़तोड़ फायरिंग की। आतंकियों की तरफ से की गई फायरिंग में एक गोली भारतीय सैनिक को लगी जिससे वह घायल हो गया।
घायल सैनिक को 92 बेस हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया लेकिन इलाज के दौरान सैनिक ने दम तोड़ दिया।
और पढ़ेंः अटल बिहारी वाजपेयी के निधन के बाद पाक ने की नापाक हरकत, पुंछ जिले में किया सीजफायर उल्लंघन
शहीद जवान की पहचान राम बाबू सहाई के रूप में हुई है। घटना स्थल पर कुछ भी नहीं मिलने की वजह से सुरक्षा बल ने सर्च ऑपरेशन को बंद कर दिया था।
Source : News Nation Bureau