Advertisment

जम्मू-कश्मीरः सेना ने 186 आतंकियों को मार गिराया, 159 को जिंदा पकड़ा

Jammu and Kashmir News: भारतीय सेना केन्द्र शासित प्रदेश जम्मू और कश्मीर में आतंकवादियों को लगातार निशाना बना रही है. इस क्रम में सेना ने इस साल बड़ी कार्रवाई करते हुए 186 खूंखार आतंकवादियों को मार गिराया है

author-image
Mohit Sharma
एडिट
New Update
Jammu and Kashmir

Jammu and Kashmir( Photo Credit : File )

Advertisment

Jammu and Kashmir News: भारतीय सेना केन्द्र शासित प्रदेश जम्मू और कश्मीर में आतंकवादियों को लगातार निशाना बना रही है. इस क्रम में सेना ने इस साल बड़ी कार्रवाई करते हुए 186 खूंखार आतंकवादियों को मार गिराया है, जबकि 159 को जिंदा पकड़ लिया है. जम्मू-कश्मीर के DGP दिलबाग सिंह ने जानकारी देते हुए बताया कि 2022 में 186 दहशतगर्दों को मार गिराया जिसमें से 56 पाकिस्तान से आए हुए दहशतगर्द थे जो LeT और JeM से जुड़े रहे थे। हमने पिछले साल 159 दहशतगर्दों को ज़िंदा पकड़ा और क़ानून के दायरे में लया गया और कार्रवाई की जा रही है.

यह खबर भी पढ़ें- गजब! छुट्टी पर गए कर्मचारी को बॉस ने किया फोन तो भरना होना 1 लाख का जुर्माना

यह खबर भी पढ़ें- E Shram Card New List 2023: E Shram Card की नई लिस्ट हुई जारी, जल्द चेक करें अपना नाम मिलेगा 1000 रुपये

जम्मू-कश्मीर के DGP दिलबाग सिंह ने आगे कहा कि दहशतगर्दों को किसी भी रूप में मदद पहुंचाने वाले लोगों को भी पकड़ा है जिनकी संख्या 557 है और इनके ख़िलाफ़ कार्रवाई की जा रही है. दिलबाग सिंह ने कहा कि UAPA मामलों से निपटने के लिए हर ज़िले में विशेष जांच इकाइयां (SIU) बनाई गई हैं. वहीं, जम्मू के सिधरा इलाके में 28 दिसंबर को मुठभेड़ के बाद सांबा में तलाशी अभियान जारी है। क्षेत्र में आतंकवादियों के छिपे होने की संभावना के कारण हमने तलाशी अभियान तेज कर दिया है. जम्मू-कश्मीर पुलिस के DSP जी.आर. भारद्वाज ने कहा कि क्षेत्र में आतंकवादियों के छिपे होने की संभावना के कारण हमने तलाशी अभियान तेज कर दिया है.

Jammu and Kashmir terrorism in jammu and kashmir jammu and kashmir terrorists kashmir terrorist killed Pakistani terrorist killed
Advertisment
Advertisment