जम्मू-कश्मीर के शोपियां के गतिपोरा गांवद में सुरक्षा बलों और आतंकियों के बीच मुठभेड़ जारी है। सुरक्षा बलों ने मुठभेड़ में हिजबुल मुजाहिदीन के कमांडर आबिद सहित दो अन्य आतंकी को मार गिराया है।
गौरतलब है कि इस इलाके में करीब चार आतंकियों के छिपे होने की खबर मिलने के बाद सुरक्षा बलों ने ऑपरेशन चलाया था।
तीनों आतंकियों के मारे जाने के बाद भी इस इलाके में तलाशी अभियान चलाया जा रहा है।
जम्मू-कश्मीर: जैश आतंकी खालिद ढेर, सुरक्षाबलों पर किया था हमला
जैश कमांडर ढेर
इससे पहले सुरक्षा बलों ने जम्मू-कश्मीर के बारामूला जिले में सोमवार को एक अन्य मुठभेड़ में जैश-ए-मोहम्मद के एक कमांडर को मार गिराया था।
मारा गया आतंकी पाकिस्तानी नागरिक था। पुलिस के एक अधिकारी ने बताया, 'खालिद कूटनाम वाले एक पाकिस्तानी को मुठभेड़ में मार गिराया गया। खालिद जैश-ए-मोहम्मद का ऑपरेशनल कमांडर था।'
खालिद सुरक्षा बलों की सर्वाधिक वांछितों की सूची में था और उसकी मौत जम्मू एवं कश्मीर में आतंकवादी गतिविधियों के लिए एक बड़ा झटका माना जा रहा है। जैश-ए-मोहम्मद पाकिस्तान स्थित आतंकी संगठन है।
सोमवार को ही जम्मू-कश्मीर के बडगाम में आतंकियों की गोलीबारी में सेना का एक जवान शहीद हो चुका है।
जम्मू-कश्मीर: आंतकियों की गोलीबारी में 1 जवान शहीद
HIGHLIGHTS
- जम्मू-कश्मीर के शोपियां के गतिपोरा गांवद में सुरक्षा बलों और आतंकियों के बीच मुठभेड़ जारी है
- इस इलाके में चार आतंकियों के छिपे होने की आशंका जताई जा रही है
Source : News Nation Bureau