जम्मू-कश्मीर में मंगलवार को कुलगाम और पुलवामा जिलों में सुरक्षा बलों और आतंकवादियों के बीच मुठभेड़ हो गई।
इस मुठभेड़ में सुरक्षाबलों ने काजीगुंड में एक आतंकी को मार गिराया है। इस दौरान सेना का एक जवान शहीद हो गया है।
पुलिस ने बताया कि पुलवामा जिले में त्राल के पास स्थित लाम गांव में छिपे हुए आतंकवादियों ने राष्ट्रीय राइफल्स, विशेष अभियान समूह (एसओजी) और केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल की संयुक्त टीम पर गोलीबारी शुरू कर दी। इसके बाद सुरक्षा बलों ने भी जवाबी कार्रवाई की और दोनों ओर से मुठभेड़ शुरू हो गई।
वहीं, कुलगाम में सुरक्षा बलों ने काजीगंड इलाके के नौबग गांव में आतंकवादियों की मौजूदगी की सूचना मिलने पर गांव को घेर लिया, जिसके बाद आतंकवादियों ने उन पर गोलीबारी शुरू कर दी।
इससे पहले जम्मू-कश्मीर के हंदवाड़ा में सुरक्षाकर्मियों ने दो आतंकियों का मार गिराया था।
यह भी पढ़ें : जम्मू-कश्मीर मौसम विभाग ने जताया बारिश और बर्फबारी का अनुमान, दिल्ली-एनसीआर को स्मॉग से मिलेगी राहत
4 नवंबर को भी राज्य के पुलवामा जिले के राजपोरा पुलिस स्टेशन को निशाना बनाकर आतंकियों ने हमला किया था जिसमें दो एक पुलिसकर्मी की मौत और 2 घायल हो गए थे।
पुलवामा में एक घंटे के भीतर आतंकियों ने दो बार हमला किया था। हमले के बाद इस इलाके में पुलिस और आतंकियों के बीच भारी गोलाबारी हुई थी।
यह भी पढ़ें : PoK पर बयान देकर फंसे फारूक अब्दुल्ला, बिहार के कोर्ट ने देशद्रोह का मुकदमा दर्ज करने का दिया आदेश
HIGHLIGHTS
- जम्मू-कश्मीर के कुलगाम और अवंतीपोरा में जवानों और आतंकियों के बीच मुठभेड़ शुरू हो गई है
- काजीगुंड में हिजबुल के दो आतंकियों के छिपे होने की खबर है। सेना ने इलाके को चारों तरफ से घेर रखा है
Source : News Nation Bureau