जम्मू-कश्मीर: लश्कर के चार आतंकी गिरफ्तार, भारी मात्रा में हथियार बरामद

आतंकी संगठन लश्कर-ए-तैय्यबा के मॉड्यूल का भंडाफोड़ करते हुए पुलिस ने चार आतंकियों को गिरफ्तार किया है।

author-image
Abhishek Parashar
एडिट
New Update
जम्मू-कश्मीर: लश्कर के चार आतंकी गिरफ्तार, भारी मात्रा में हथियार बरामद

जम्मू-कश्मीर में लश्कर के चार आतंकी गिरफ्तार (फाइल फोटो)

Advertisment

जम्मू-कश्मीर में आतंक के खिलाफ पुलिस को बड़ी कामयाबी हाथ लगी है।

बारामूला में आतंकी संगठन लश्कर-ए-तैय्यबा के मॉड्यूल का भंडाफोड़ करते हुए पुलिस ने चार आतंकियों समेत कुल दस लोगों को गिरफ्तार किया है।

गिरफ्तारी की पुष्टि करते हुए उत्तरी कश्मीर के डीआईजी ने बताया कि पुलिस ने इस आतंकी संगठन को मदद पहुंचाने वाले छह लोगों को भी गिरफ्तार किया है।

उन्होंने कहा, 'हमारे पास इस बात के गंभीर सबूत है कि उत्तरी कश्मीर में आतंकी संगठन लश्कर हिंसा के लिए लोगों को उकसा रहा है।'

गिरफ्तार किए गए आतंकियों पर 30 अप्रैल को बारामूल में तीन लोगों की हत्या करने का संदेह है। गिरफ्तारी की जगह से पुलिस को भारी मात्रा में हथियार, गोला-बारुद और अन्य सामान मिले हैं।

जम्मू-कश्मीर में सुरक्षा बल आतंकियों के खिलाफ ऑपरेशन चला रहे हैं, जिसमें उन्हें लगातार कामयाबी हासिल हो रही है।

एक तरफ मुठभेड़ में जहां दुर्दांत आतंकियों को मारा जा रहा है, वहीं लोगों के बीच रहकर काम करने वाले आतंकियों और उनके समर्थकों पर दबिश दी जा रही है।

इससे पहले मंगलवार को पुलिस ने बारामूला से चार आंतकी और सात अंडरग्राउंड कार्यकर्ताओं को गिरफ्तार किया था। इन आतंकियों को सेना, पुलिस और अर्द्धसैनिक बलों के संयुक्त ऑपरेशन में गिरफ्तार किया गया था।

और पढ़ें: जम्मू-कश्मीर: बारामूला से 4 आतंकी और 7 ओवर ग्राउंड वर्कर्स गिरफ्तार

HIGHLIGHTS

  • जम्मू-कश्मीर में आतंक के खिलाफ पुलिस को बड़ी कामयाबी हाथ लगी है 
  • आतंकी संगठन लश्कर-ए-तैय्यबा के मॉड्यूल का भंडाफोड़ करते हुए पुलिस ने चार आतंकियों को गिरफ्तार किया है

Source : News Nation Bureau

Jammu and Kashmir baramula Lashkar-e-Taiba Module Lashker Terrorist
Advertisment
Advertisment
Advertisment