जम्मू कश्मीर के उप राज्यपाल ने बडगाम में भाजपा नेता की हत्या की निंदा की

जम्मू-कश्मीर (Jammu Kashmir) के उपराज्यपाल मनोज सिन्हा (Manoj Sinha) ने बडगाम जिले में भाजपा नेता अब्दुल हमीद नजर की हत्या की सोमवार को कड़ी निंदा की.

author-image
Yogendra Mishra
New Update
Manoj Sinha

मनोज सिन्हा।( Photo Credit : फाइल फोटो)

Advertisment

जम्मू-कश्मीर के उपराज्यपाल मनोज सिन्हा ने बडगाम जिले में भाजपा नेता अब्दुल हमीद नजर की हत्या की सोमवार को कड़ी निंदा की. आधिकारिक प्रवक्ता ने बताया कि सिन्हा ने हत्या पर दुख व्यक्त करते हुए कहा कि यह जघन्य अपराध भय पैदा करने के लिए किया गया और इस तरह के हमलों को न्यायोचित नहीं ठहराया जा सकता.

यह भी पढ़ें- अभी चीन को और झटका देने की तैयारी में मोदी सरकार, जानें कैसे

उप राज्यपाल ने कहा कि समाज में हिंसा फैलाने वालों के लिए कोई जगह नहीं है और जो भी इस कायराना घटना में शामिल हैं उन्हें न्याय के कटघरे में लाया जाएग. प्रवक्ता के मुताबिक सिन्हा ने अपने शोक संदेश में पीड़ित परिवार के प्रति संवेदना व्यक्त की और मृतक की आत्मा की शांति के लिए प्रार्थन की.

यह भी पढ़ें- सोशल मीडिया पर ‘तीन तलाक’ देने के आरोप में व्यक्ति गिरफ्तार, 9 साल पहले हुई थी शादी

गौरतलब है कि नजर रविवार को आतंकी हमले में घायल हो गए थे और सोमवार की सुबह इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई. मध्य कश्मीर के बडगाम में मोहिदपोरा इलाके के रहने वाले नजर को आतंकवादियों ने उनके पैतृक गांव में गोली मारी थी जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गए थे.

Jammu and Kashmir Jammu Kashmir LG manoj sinha
Advertisment
Advertisment
Advertisment