जम्मू कश्मीर के छात्रों के लिये एक अच्छी खबर है, राज्य सरकार ने छात्रों के प्रमोशन करने का फैसला लिया है।
पिछले चार महीने से जम्मू कश्मीर में बिगड़े हालात के कारण कई शिक्षण संस्थान बंद रहे और जिसके कारण छात्र क्लास नहीं कर पाए हैं। इस समस्सया को देखते हुए राज्य सरकार ने 'नो डिटेंशन' नीति के तहत वर्तमान सत्र के छात्रों को प्रमोट करने का फैसला लिया है।
शिक्षा विभाग के अधिकारी ने कहा, ' घाटी के सभी सरकारी और मान्यता प्राप्त स्कूलों के 5वीं, 9वीं और 11वीं के सभी छात्रों को प्रमोट किये जाने का फैसला लिया गया है।'
अधिकारी ने बताया कि दूसरे सत्र की परीक्षाओं को नहीं कराने का फैसला लिया गया है। छात्रों को प्रमोट करने के फैसले के साथ ही 2017 के लिये नए सत्र की शुरुआत हो जाएगी।
जजुलाई में हिजबुल आतंकी बुराहान वानी के मारे जाने के बाद से कश्मीर घाटी में हालात खराब हो गए थे। वहां पर लगातार हिंसा और आतंकी घटनाएं हो रही थीं।
Source : News Nation Bureau