जम्मू-कश्मीर में 9 चरणों में होंगे पंचायत चुनाव

निर्वाचन आयोग ने आज घोषणा कर दी है कि जम्मू-कश्मीर में पंचायत चुनाव 9 चरणों में आयोजित होंगे।

author-image
kunal kaushal
एडिट
New Update
जम्मू-कश्मीर में 9 चरणों में होंगे पंचायत चुनाव

जम्मू-कश्मीर (फाइल फोटो)

Advertisment

निर्वाचन आयोग ने आज घोषणा कर दी है कि जम्मू-कश्मीर में पंचायत चुनाव 9 चरणों में आयोजित होंगे। इसकी शुरुआत 17 नवंबर से होगी। मुख्य निर्वाचन अधिकारी शलीन काबरा ने यह घोषणा की। इससे एक दिन पहले निर्वाचन आयोग ने कहा था कि राज्य में शहरी स्थानीय निकायों के चुनाव 8 अक्टूबर से शुरू होंगे और यह चार चरणों में होंगे।

काबरा ने संवाददाताओं से कहा, 'पंचायत चुनावों के लिए मतदान 17, 20, 24, 27, 29 नवंबर और 1, 4, 8, 11 दिसंबर को होंगे। उन्होंने कहा, 'यह चुनाव पार्टी के आधार पर नहीं कराए जा रहे और इसलिए प्रत्येक चरण के खत्म होने के बाद मतगणना की जाएगी।'

अधिकारी ने कहा, 'इस घोषणा के साथ आदर्श आचार संहिता प्रभावी हो गई है और संभी संबंधित लोगों से इसका सख्ती से पालन किए जाने की उम्मीद है।' नेशनल कॉन्फ्रेस और पीपुल्स डेमोक्रेटिक पार्टी (पीडीपी) ने घोषणा की है कि वे चुनावों से दूर रहेंगे।

Source : IANS

Farooq abdullah Mehbooba Mufti PDP NC Artical 35 A
Advertisment
Advertisment
Advertisment