जम्मू कश्मीर पुलिस ने आतंकवाद की चुनौती का बहुत बहादुरी से सामना किया: उप राज्यपाल

जो जवान प्रशिक्षण ले चुके हैं उन्हें जनता की सेवा पूरे समर्पण और निष्ठा से करनी चाहिए.

author-image
Ravindra Singh
New Update
Girish Chandra murmu

गिरीश चंद्र मुर्मु( Photo Credit : न्यूज स्टेट)

Advertisment

जम्मू कश्मीर के उप राज्यपाल गिरीश चंद्र मुर्मू ने गुरुवार को कहा कि जम्मू कश्मीर पुलिस ने आतंकवाद की चुनौती का दृढ़ता से सामना किया है. हाल ही में हुए हिमपात और कठोर मौसम का हवाला देते हुए उप राज्यपाल ने कहा कि पुलिस बल का सहयोग राहत और बचाव कार्य में बहुत महत्वपूर्ण है. उन्होंने कहा कि कल्याणकारी योजनाओं को समर्पित भाव से और तेजी से लागू करवा कर केंद्र शासित प्रदेश का विकास करना सभी लोगों की जिम्मेदारी है.

उन्होंने कहा, “जो जवान प्रशिक्षण ले चुके हैं उन्हें जनता की सेवा पूरे समर्पण और निष्ठा से करनी चाहिए. जम्मू कश्मीर पुलिस ने आतंकवाद की चुनौती का बहुत बहादुरी से सामना किया है और बड़े बलिदान दिए हैं.” उप राज्यपाल रियासी जिले में कॉन्स्टेबलों के चौदहवें बैच की पासिंग आउट परेड के अवसर पर बोल रहे थे. 

Source : भाषा

Jammu and Kashmir J&K Police J&K LG terrorism in jammu and kashmir
Advertisment
Advertisment
Advertisment