जम्मू कश्मीर के उप राज्यपाल गिरीश चंद्र मुर्मू ने गुरुवार को कहा कि जम्मू कश्मीर पुलिस ने आतंकवाद की चुनौती का दृढ़ता से सामना किया है. हाल ही में हुए हिमपात और कठोर मौसम का हवाला देते हुए उप राज्यपाल ने कहा कि पुलिस बल का सहयोग राहत और बचाव कार्य में बहुत महत्वपूर्ण है. उन्होंने कहा कि कल्याणकारी योजनाओं को समर्पित भाव से और तेजी से लागू करवा कर केंद्र शासित प्रदेश का विकास करना सभी लोगों की जिम्मेदारी है.
उन्होंने कहा, “जो जवान प्रशिक्षण ले चुके हैं उन्हें जनता की सेवा पूरे समर्पण और निष्ठा से करनी चाहिए. जम्मू कश्मीर पुलिस ने आतंकवाद की चुनौती का बहुत बहादुरी से सामना किया है और बड़े बलिदान दिए हैं.” उप राज्यपाल रियासी जिले में कॉन्स्टेबलों के चौदहवें बैच की पासिंग आउट परेड के अवसर पर बोल रहे थे.
Source : भाषा