रमजान के पाक महीने में कश्मीर के पुलवामा में आतंकियों द्वारा अपहरण कर हत्या किए गए सेना के जवान औरंगजेब को उनकी बहादुरी और बलिदान के लिए भारतीय सेना ने 'शौर्य चक्र' सम्मान देने का फैसला किया है। गुरुवार को स्वतंत्रता दिवस के मौके पर 44 राष्ट्रीय के राइफलमैन औरंगजेब को मरणोपरांत 'शौर्य चक्र' से सम्मानित किया जाएगा। बता दें कि आतंकियों ने 14 जून को शोपियां जिले से सेना के राइफलमैन औरंगजेब खान को अगवा कर उसकी हत्या कर दी थी।
औरंगजेब की हत्या उस वक्त की गई थी जब वो ईद का त्यौहार मनाने के लिए अन्य सैनिकों के साथ निजी वाहन से शोपियां अपने घर जा रहे थे। इसी क्रम में आतंकियो ने रास्ता रोक कर उसे अगवा कर लिया। बाद में उन्हीं आतंकियों ने औरंगजेब की हत्या कर दी थी और शव को सड़क किनारे फेंक कर फरार हो गए थे।
औरंगजेब की हत्या करने से पहले उनका एक वीडियो भी जारी किया था, जिसमें शहीद औरंगजेब निडरता के साथ स्वीकार कर रहे थे कि वो भारतीय सेना के जवान है और उन्होंने दक्षिण कश्मीर में आतंकवाद-रोधी गतिविधियों में भाग लिया था।
ये भी पढ़ें: आज़ादी का 72वां साल: जानिए स्वतंत्रता सेनानियों के वो 15 नारे जिसने देश की आजादी में फूंक दी थी जान
औरंगजेब के हत्या के बाद जब सेना के अधिकारी परिजनों को ढांढस बंधाने जाते है तो पिता मोहम्मद हनीफ उस अधिकारी का हाथ पकड़ के कहते हैं, 'मेरा बेटा देश का था और कश्मीर सिर्फ भारत का है। यहां पाकिस्तान का झंडा जो फहराएगा उसको गोली मार देनी चाहिए और इसके लिए वो खुद भी अपने बेटे की तरह जान देने का तैयार हैं। ऐसे आतंकियों का घाटी से पूरी तरफ से सफाया कर देना चाहिए'
औरंगजेब के पिता मोहम्मद हनीफ सेना से रिटायर है।
Source : News Nation Bureau