जम्मू-कश्मीर के उधमपुर जिले के एक अस्पताल में ऐसी घटना सामने आई है जिसके सुन कर आप हैरान हो जाएंगे।
दरअसल, एक मरीज का पिता पानी की बोतल भरने वाटर कूलर के पास गया था। इसी दौरान पानी भरते वक्त एक छोटा सांप बोतल में आ गया।
मरीज के पिता ने बताया कि वह बोतल में पानी भरने गए थे और उसी वक्त बोतल भरते समय वाटर कूलर से पानी के साथ सांप भी निकला। उन्होंने बताया कि जब वह बोतल का पानी अपने बेटे को पिलाने लगे तब उनका ध्यान बोतल में मौजूद सांप पर गया।
और पढ़ेंः महाराष्ट्र: तेजस एक्सप्रेस में फूड पॉइजनिंग से 20 से अधिक यात्री बीमार, मचा हडकंप
मरीज के पिता ने कहा कि इस घटना से वह काफी डर गए हैं और अस्पताल में भर्ती मरीजों में भी काफी डर पैदा हो गया है। उन्होंने इसे अस्पताल की लापरवाही बताते हुए कहा कि ऐसा पानी पीने से तो सेहतमंद व्यक्ति तक मर जाएगा।
इस घटना पर सफाई देते हुए जिला अस्पताल के सुपरिटेंडेंट डॉक्टर विजय का कहना है कि वाटर कूलर से जमीन के नीचे से जुड़े हुए पाइप के जरिए सांप आया होगा।
उन्होंने कहा, 'मैंने अस्पताल के स्वच्छता विभाग को इस मामले को गंभीरता से लेने का आदेश दे दिया है और कहा है कि अंडरग्राउंड पाइप की जांच की जाए।'
और पढ़ेंः नए नोट पर स्वच्छ भारत मिशन का लोगो क्यों, RBI ने जवाब देने से किया इंकार
Source : News Nation Bureau