जम्मू-कश्मीर के कुलगाम जिले में बिजबेहड़ा में आतंकियों ने सीआरपीएफ और आर्मी कैंप के पास गोलीबारी की है। सीआऱपीएफ कैंप की फायरिंग के बाद सुरक्षा बलों ने इलाके की घेरेबंदी कर तलाशी अभियान शुरू कर दिया है।
खबर लिखे जाने तक किसी के हताहत होने की कोई सूचना नहीं है।
जम्मू-कश्मीर में पिछले पांच दिनों से लगातार हमले हो रहे हैं। गुरुवार को आतंकियों ने दक्षिण कश्मीर के अचबल कस्बे के पास एक पुलिस दल पर घात लगाकर हमला किया था, जिसमें 6 पुलिसकर्मी मारे गए थे। आतंकियों ने पुलिसवालों के शवों को क्षत-विक्षत भी कर दिया था। आतंकवादियों ने पुलिसवालों के हथियार भी लूट लिए।
जम्मू-कश्मीर: आतंकी हमले में 6 पुलिसकर्मी शहीद, लश्कर ने ली जिम्मेदारी
दक्षिण कश्मीर के अरवानी गांव में लश्कर-ए-तैयबा के कमांडर जुनैद मट्टू समेत तीन आतंकियों को मार गिराए जाने के बाद यह हमला हुआ था। आतंकी संगठन लश्कर-ए-तैय्यबा ने इस हमले की जिम्मेदारी लेते हुए आगे भी ऐसे हमलों की धमकी दी है। आतंकी हमलों के बाद दक्षिण कश्मीर के कुलगाम, अनंतनाग और श्रीनगर में धारा 144 लगा दी गई है।
बड़ी कामयाबी, कश्मीर में मुठभेड़ में मारा गया लश्कर कमांडर जुनैद मट्टू
HIGHLIGHTS
- जम्मू-कश्मीर के कुलगाम जिले में आतंकियों ने सीआरपीएफ और आर्मी कैंप के पास हमला किया
- सीआऱपीएफ कैंप की फायरिंग के बाद सुरक्षा बलों ने इलाके की घेरेबंदी कर तलाशी अभियान शुरू कर दिया है
Source : News Nation Bureau