जम्मू-कश्मीर के पुलवामा जिले में श्रीनगर-जम्मू राष्ट्रीय राजमार्ग पर सोमवार को आतंकियों द्वारा सेना के एक वाहन को निशाना बनाकर फेंके गए हथगोले में एक नागरिक घायल हो गया।
पुलिस के एक अधिकारी ने कहा कि आतंकियों ने राजमार्ग पर पंपोर शहर के समीप द्रांगबल से निकल रहे सेना के एक वाहन को निशाना बनाकर ग्रेनेड फेंका। लेकिन वह उससे दूर जाकर गिरा और सड़क पर फट गया, जिसमें वहां से गुजर रहा एक नागरिक घायल हो गया।
अधिकारी ने कहा कि घायल व्यक्ति को एक अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
और पढ़ें: सीएम महबूबा ने दिए संकेत, दूसरी बार पथराव में शामिल लोगों को दिया जाएगा क्षमादान
वहीं पाकिस्तान की ओर से लगातार सीजफायर उल्लंघन के जवाब में भारतीय सीमा सुरक्षा बल ने पड़ोसी देश की चौकियों को भारी गोलीबारी कर ध्वस्त कर दिया है।
बीएसएफ के एक प्रवक्ता ने सोमवार को इस बात की जानकारी देते हुए कहा, 'पाकिस्तान की ओर से अंतरराष्ट्रीय सीमा पर बिना उकसावे के संघर्ष विराम उल्लंघन के जवाब में बीएसएफ ने पाकिस्तान की कई चौंकियां तबाह कर दी हैं।'
और पढ़ें: AAP विधायकों ने अयोग्यता पर रोक लगाने वाली याचिका वापस ली
Source : News Nation Bureau